14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजुराहो के लिए चली एक और ट्रेन, इन जिलों को होगा फायदा

खजुराहो-टीकमगढ़ पैसेंजर की मिली सौगात, झंडी दिखाकर किया रवाना, चालू वित्त वर्ष में होगा सेकेण्ड और थर्ड प्लेटफार्म का निर्माण...>

2 min read
Google source verification
khajuraho-train.png

टीकमगढ़। जिले के लोगों को खजुराहो-टीकमगढ़ पैसेंजर के रूप में एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के बाद अब जिले के लोगों को खजुराहो और छतरपुर के लिए दिन में दो ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।

खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो ट्रेन अब पटरी पर आ गई। सुबह 5 बजे खजुराहो से चलकर टीकमगढ़ पहुंची इस ट्रेन को सुबह 9.30 बजे केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, डीआरएम आशुतोष, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।

बहुत तेजी से हुआ है रेल का विकास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कुमार ने कहा कि जब वह यहां पर पहला चुनाव जीते थे तो उस समय लोगों के मन में था कि वह कभी जिले में ट्रेन देख पाएंगे कि नहीं। उन्होंने जिले की आवश्यकता को देखते हुए उस समय उदयपुरा से लेकर छतरपुर तक रेलवे लाइन पर पद यात्रा की थी।

उसके बाद जो रेल का विकास शुरू हुआ तो अब तक जारी है। इसके लिए उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म एक के शेड को बढ़ाने के साथ ही बनने वाले दोनों प्लेटफार्म के शेड भी बड़े बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के काम में किसी भी दखलअंदाजी होने पर सीधे प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी प्लेटफार्म को क्षेत्र के महापुरूर्षों के नाम देने की बात कही।

जल्द शुरू होगा काम

वहीं डीआरएम आशुतोष ने कहा कि हाल में रेल मंत्री के बुंदेलखण्ड प्रवास के समय केन्द्रीय मंत्री कुमार ने टीकमगढ़-छतरपुर के बीच रेल सेवा मजबूत करने की मांग की थी, उसी का यह परिणाम आज पटरियों पर है। उन्होंने रेलवे के दूसरे एवं तीसरे प्लेटफार्म के बीच बाधा बन रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन हटाने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इसी वित्त वर्ष में टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दूसरे और तीसरे प्लेटफार्म के साथ ही ओवरब्रिज एवं गुड्स शेड का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि इसी वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी पूरा कर लिया जाए। वहीं डीआरएम आशुतोष ने रेलवे स्टेशन की रोड को 4 की जगह 7 मीटर चौड़ा बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उसकी स्वीकृति लेने की भी बात कही है।

पैसेंजर से रवाना हुए मंत्री

वहीं कार्यक्रम के बाद मंत्री वीरेन्द्र कुमार इसी टे्रन से छतरपुर के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह यात्रियों के बीच सफर कर उनकी जरूरतों को जानेंगे। उनका कहना था कि वह अब छतरपुर जाने के लिए इसी ट्रेन की सुविधा लेंगे।