23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमने-सामने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशियों ने बताई अपने क्षेत्र के लिए प्राथमिकता

2 min read
Google source verification
mla chanda singh gour

rahul singh lodhi

टीकमगढ़...खरगापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह का विजन
विकास की नई इबारत लिखेंगे-राहुल सिंह लोधी

1-सुजारा की नहर से हर गांव में पानी पहुंचाने एवं खरगापुर में कॉलेज खुलवाना।
2- महामना एक्सप्रेस का खरगापुर में स्टॉपेज कराना एवं हर गांव को मुख्य सड़क से जोडऩा।
3- माताओं-बहनों को सुरक्षा दिलाना, कुड़ीला में तहसील कार्यालय खोलना।
4- क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए बड़े उद्योग लगाना, बेरोजगारों को क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराना।
5- देरी ओर भेलसी को नगर पंचायत बनाना एवं भेलसी में स्वास्थ्य केन्द्र बनवाना।


खरगापुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर का विजन
विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा: चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर

1- पेयजल समस्या के निदान के लिए गांव-गांव में जल प्रदाय योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार किया जाएगा।
2- युवाओं को रोजगार देेने के लिए क्षेत्र में बड़े उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
3- खरगापुर में महाविद्यालय स्थापित कराने के साथ ही स्कूलों का उन्नयन कराया जाएगा।
4- वान सुजारा से छूटे हुए क्षेत्र और तालाबों को जोडऩे का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
5- स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना के साथ ही गांव को मुख्य सड़कों से जोडऩे के लिए कारगर योजना बनाई जाएगी। महामना एक्सप्रेस का खरगापुर में स्टॉपेज के प्रयास किए जाएंगे।


क्षेत्र की मुख्य समस्याएं

1- खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। डॉक्टरों की कमी और संसाधनों के अभाव के चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
2- युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है।
3- विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल है। बहुउद्देश्यीय वानसुजारा परियोजना के निर्माण के बाद इस पानी को गांव-गांव तक ले जाना चुनौती साबित हो रहा है।
4- आवागमन के साधनों की कमी के चलते क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। यहां से निकलने वाली महामना एक्सप्रेस का स्टॉपेज तक यहां नहीं है।
5- क्षेत्र के कई हिस्से आज भी सड़क विहीन है।