केंद्र सरकार द्वारा जिले के 6 सरकारी तो एक मात्र केंद्रीय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों में अब छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्कूलों की तर्ज पर बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इन स्कूलों में अब एक-एक करके छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी ने बताया कि अगले सत्र से सभी प्रयोगशालाओं का उन्नयन किया जाएगा। इसमें गणित, भौतिक एवं रसायन प्रयोगशाला को और बेहतर करते हुए छात्रों को सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें डिजिटल बोर्ड के साथ ही अत्याधुनिक यंत्र लाए जाएंगे। वहीं सभी क्लास को ई-क्लास में कन्वर्ट किया जाएगा। इसमें इंट्रेक्टिव बोर्ड, टच पैनल के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा। यह सभी नेट के माध्यम से ऑनलाइन संचालित होंगे। ऐसे में छात्रा को हर विषय का लेटेस्ट ज्ञान दिया जाएगा। उनका कहना था कि पीएम श्री स्कूल होने के बाद से अब स्कूल में लगातार छात्रों को सुविधाएं दी जा रही हंै। क्लास रूम और प्रयोगशाला के ऑनलाइन होने के बाद से छात्रों की इसमें रूचि भी बढ़ेगी और वह बेहतर रूप से विषय को समझ सकेंगे। ई-क्लास होने के बाद से छात्रों को विभिन्न विषयों के किसी भी चैप्टर को क्लीयर करने के लिए ऑनलाइन ही अनेक पुस्तकों से उदाहरण आदि समझाए जा सकेंगे। ऐसे में छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने में सुविधा होगी और उनकी भी हर जिज्ञासा का समाधान होगा।
बैगलेस गतिविधियां शुरू वहीं शिक्षक आकाश अग्रवाल ने बताया कि अब स्कूल में बैगलेस गतिविधियां भी शुरू की जा रही हंै। इसका शुभारंभ आज शिक्षक दिवस से किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को एक दिन बिना बस्ते के स्कूल आना होगा। इसमें छात्रों को विभिन्न शारीरिक एवं खेलकूद की गतिविधियां कराने के साथ ही अन्य कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसमें छात्रों को एक दिन विभिन्न संस्थाओं का भ्रमण कराने का भी कार्यक्रम होगा, ताकि छात्र उनके क्रिया-कलापों के बारे में भी जान सकें। उनका कहना था कि आने वाले समय में बहुत से बदलाव होंगे।