1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव की तर्ज पर होगी लोकसभा की गणना

प्रशासन ने की तैयारियां, खरगापुर विधानसभा में होंगे सबसे ज्यादा 21 राउण्ड

2 min read
Google source verification
lok sabha election 2019

lok sabha election 2019

टीकमगढ़. लोकसभा चुनाव अब समापन की ओर है। 19 मई को अंतिम चरण के मतदान के बाद 23 मई को पूरे देश में मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोकसभा चुनाव की गणना भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर होगी और एक राउण्ड में 14 बूथों की इव्हीएम मशीने खोली जाएंगी।


19 मई को अंतिम चरण में देश की शेष 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और देश की नई सरकार का गठन होगा। टीकमगढ़ लोकसभा के लिए 6 मई को मतदान होने के बाद सभी इव्हीएम मशीनों को प्रशासन ने बड़ौराघाट स्थित केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन में स्ट्रॉग रूम में रखवा दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने मतगणना को लेकर भी तैयारियां कर ली है। प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के जैसे ही लोकसभा चुनाव मेें मतगणना की तैयारियां की है।

हर राउण्ड में खुलेगी 14 इव्हीएम: प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही लोकसभा के लिए गणना की व्यवस्था की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल ने बताया कि इस बार भी हर राउण्ड में 14 बूथों की इव्हीएम मशीने खोली जाएगी। वहीं हर राउण्ड के बाद ही विभिन्न प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की उदघोषणा की जाएगी। गणना विधानसभा बूथों के अनुसार हर विधानसभा की अलग-अलग की जाएगी।


सबसे पहले आएगा निवाड़ी का परिणाम: मतगणना में सबसे पहले निवाड़ी विधानसभा के पोलिंग बूथों की गणना पूरी होगी। विदित हो कि निवाड़ी विधानसभा में सबसे कम 235 पोलिंग बूथ है। यहां पर 17 राउण्ड के बाद तय हो जाएगा कि इस विधानसभा से सबसे ज्यादा मत किस पार्टी के प्रत्याशी को मिले है। वहीं सबसे बाद में खरगापुर विधानसभा के बूथों की गणना हो पाएगी। खरगापुर विधानसभा में 284 पोलिंग बूथ है। इसके लिए 21 राउण्ड में गणना की जाएगी।
छतरपुर में होगी 3 विधानसभाओं की गणना: टीकमगढ़ लोकसभा में छतरपुर जिले की 3 विधानसभाएं छतरपुर, बिजावर और महाराजपुर भी आती है। इन तीनों विधानसभाओं की गणना छतरपुर में होगी। वहां से इनके परिणाम जिला प्रशासन को प्राप्त होंगे। जबकि टीकमगढ़ जिले की 3 एवं निवाड़ी जिले की 2 विधानसभाओं की गणना टीकमगढ़ में ही की जाएगी। छतरपुर जिले से मतगणना के परिणाम को मिलकर जिले ही जीत की घोषणा कर प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।


गणना के बाद होगा व्हीव्हीपेट का मिलान: उप निर्वाचन अधिकारी पटेल ने बताया कि पूरी मतगणना के बाद उन्हीं कक्षा में व्हीव्हीपेट से निकलने वाली मतपर्चियों का मिलान भी किया जाएगा। हर विधानसभा के पांच बूथों की इव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए रेण्डमली बूथों का चयन किया जाएगा।