टीकमगढ़

तीन स्पॉर्टो को किया गया था चिन्हित करेंगे कार्रवाई

सोमवार को पत्रिका की टीम ने दो सडक़ों का स्कैन किया। जिसमें अंधे मोड़ देखे गए है। जहां हर दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। जिसकी सूचना जिम्मेदार विभाग को है। जबकि ऐसे स्थानों पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए १५ दिन और एक महीनें में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाती है।

2 min read
Jan 31, 2023
marked three spots


टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. सोमवार को पत्रिका की टीम ने दो सडक़ों का स्कैन किया। जिसमें अंधे मोड़ देखे गए है। जहां हर दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। जिसकी सूचना जिम्मेदार विभाग को है। जबकि ऐसे स्थानों पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए १५ दिन और एक महीनें में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाती है। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।


पृथ्वीपुर से टेहरका रोड के बाबा बारे खिरक के आगे बरूआनाला और चंदेली वाला बरतरया खिरक के पास अंधे मोड का स्कैन किया है। एक तरफ से जाने वाले वाहन चालक और पैदल चल रहे लोग दिखाई नहीं देते है। जब एकदम नजदीक पहुंच जाते है तब दिखाई देते है और उसी दौरान संभलने का मौका नहीं मिलता है। जिससे घटना घटित हो जाती है।

तीन स्पॉटो को किया चिन्हित
एसडीओपी हिमांशु कार्तिकेय ने बताया कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में तीन दुर्घटना वाले स्पॉटों को चिन्हित किया गया है। जिसमें पहला सकेरा टेक, दूसरा मडिया और तीसरा चंद्रपुरा गांव के पास बना है। वहां पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही चिन्ह लगाए जाएगें।


पृथ्वीपुर से टेहरका रोड के बाबा बारे खिरक के आगे बरूआनाला और चंदेली वाला बरतरया खिरक के पास अंधे मोड का स्कैन किया है। एक तरफ से जाने वाले वाहन चालक और पैदल चल रहे लोग दिखाई नहीं देते है। जब एकदम नजदीक पहुंच जाते है तब दिखाई देते है और उसी दौरान संभलने का मौका नहीं मिलता है। जिससे घटना घटित हो जाती है।

तीन स्पॉटो को किया चिन्हित
एसडीओपी हिमांशु कार्तिकेय ने बताया कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में तीन दुर्घटना वाले स्पॉटों को चिन्हित किया गया है। जिसमें पहला सकेरा टेक, दूसरा मडिया और तीसरा चंद्रपुरा गांव के पास बना है। वहां पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही चिन्ह लगाए जाएगें।


पृथ्वीपुर से टेहरका रोड के बाबा बारे खिरक के आगे बरूआनाला और चंदेली वाला बरतरया खिरक के पास अंधे मोड का स्कैन किया है। एक तरफ से जाने वाले वाहन चालक और पैदल चल रहे लोग दिखाई नहीं देते है। जब एकदम नजदीक पहुंच जाते है तब दिखाई देते है और उसी दौरान संभलने का मौका नहीं मिलता है। जिससे घटना घटित हो जाती है।

तीन स्पॉटो को किया चिन्हित
एसडीओपी हिमांशु कार्तिकेय ने बताया कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में तीन दुर्घटना वाले स्पॉटों को चिन्हित किया गया है। जिसमें पहला सकेरा टेक, दूसरा मडिया और तीसरा चंद्रपुरा गांव के पास बना है। वहां पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही चिन्ह लगाए जाएगें।

Published on:
31 Jan 2023 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर