
Missed paper of 7910 students of both classes
टीकमगढ़. जिले में कक्षा ५ वीं में अंग्रेजी और ८ वीं में हिंदी का तीसरा पेपर आयोजित किया गया है। बुधवार को ३४२७६ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिसमें ७९१० छात्र-छात्राओं का पेपर छूट गया है। जबकि २५ मार्च की परीक्षा में ७७३५ और २७ मार्च की परीक्षा में ७७२६ छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही थे। पहले दिन से आज तक अनुपस्थिति की संख्या बढ़ती जा रही है।
दोनों कक्षाओं का बुधवार को तीसरा पेपर आयोजित किया गया है। परीक्षा में छात्र-छात्राओं को बैठाया गया है। उनके लिए पेयजल व्यवस्था की गई है। ४४ जन शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण ८८ टीमों द्वारा किया गया है। बच्चों को छांव में बैठाया गया है। इसके साथ ही समय अनुसार उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र वितरण किए गए है। परीक्षाएं शांति पूर्ण तरीके से आयोजित की गई है।
बच्चों के इंतजार में खड़े रहे अभिभावक
सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित की गई। अभिभावक परीक्षा केंद्र पर बच्चों को छोड़ा और कक्षा क्रमांक के साथ रौल नंबर पर बैठाया गया। उसके बाद बाहर इंतजार करने की बात कही। परीक्षा के बाद छात्रों को अभिभावक घर ले गए। अभिभावकों का कहना था कि कई छात्रों के पास परीक्षा केंद्र तक आने के लिए साधन नहीं थे। जिसके कारण नहीं आ पाए है। इस कारण से परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति दिखाई दे रही है।
दिगौड़ा में यह रही छात्रों की संख्या
परीक्षा के केंद्राध्यक्ष बी डी पुष्पकार ने बताया कि बुधवार को कक्षा पांचवीं के अंग्रेजी विषय में 325 छात्रों में से 296 छात्र उपस्थित रहे और 29 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा आठवीं के हिंदी विषय में 433 छात्रों में 379 छात्र उपस्थित रहे और 54 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से बोर्ड वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई।
फैक्ट फाइल
कक्षा पांचवीं
विषय-पयावरण अध्ययन
४४ - जन शिक्षा केंद्र जिले में
१६४- प्राथमिक और माध्यमिक परीक्षा केंद्र
२११५५- छात्र-छात्राएं
१७७११- उपस्थित छात्र-छात्राएं
३४४५- अनुपस्थित छात्र-छात्राएं
कक्षा आठवीं
विषय-समाजिक विज्ञान
४४- जन शिक्षा केंद्र जिले में
१६४- प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के परीक्षा केंद्र
२१०३०- कक्षा ८ वीं के छात्र-छात्राएं
१६५६५- उपस्थित छात्र-छात्राएं
४४६५- अनुपस्थित छात्र-छात्राएं
इनका कहना
परीक्षा का तीसरा दिन है। जिले में परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से की गई है। परीक्षा केंद्रों पर बच्चों को पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है।
प्रकाशचंद्र नायक, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।
Published on:
29 Mar 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
