25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : मोदी की उम्र बताते हुए उमा ने कर दिया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

मैं मोदी से 10 साल छोटी हूं इसलिए अभी 13 साल और चुनाव लड़ सकती हूं- उमा भारती

2 min read
Google source verification
uma_bharti.jpg

टीकमगढ़. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं भाजपा की फायर ब्राण्ड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने खुले मंच से पीएम मोदी की उम्र बताते हुए साफ साफ लफ्जों में इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। साथ ही उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रचार से खुद को दूर रखे जाने को लेकर भी खुलकर बात कही।

'मैं मोदी जी से 10 साल छोटी हूं'
टीकमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने एक बड़ा ऐलान किया। उमा भारती ने कहा कि वो हर हाल में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपनी उम्र को लेकर कहा कि मैं तो अभी सिर्फ 62 साल की हूं और मोदी जी 63 साल के हैं इस हिसाब से अभी मेरे पास 13 साल और हैं चुनाव लड़ने के लिए इसलिए मैं साल 2024 का लोकसभा चुनाव जरुर लड़ूंगीं। उमा भारती ने ये बयान टीकगमढ़ के बड़ागांव में भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी के समर्थन में की गई सभा में दिया।

देखें वीडियो-

भतीजे के लिए भी किया प्रचार
उमा भारती ने अपने भतीजे और भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में भी खरगापुर से सभा को संबोधित किया। यहां भी उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यहां बाबरी मस्जिद विंध्वंस कांड का जिक्र भी किया। इस दौरान उमा भारती ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सोच सामंतवादी है इसलिए उन्हें किसी भी हालत में सत्ता में नहीं लाना है। वहीं खुद को स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने पर नाराजगी के बाद अब उमा भारती के सुर भी बदले नजर आए । उन्होंने कहा कि पीठ की तकलीफ के चलते तीन महीने बेड रेस्ट की सलाह डॉक्टरों ने दी है इसलिए उन्होंने प्रचार करने से इंकार किया था। उन्होंने कहा मैं कार में तो मुश्किल से बैठ पा रही हूं लेकिन हेलीकॉप्टर के हिचकोले नहीं झेल सकती इसलिए उन्होंने खुद ही चुनाव प्रचार न करने की बात कही थी।

देखें वीडियो-