टीकमगढ़

कीचड़-पानी भी नहीं रोक पाए कलेक्टर का रास्ता, सूचना मिलते ही पहुंचे गांव…

mp news: बारिश बनी आफत तो ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी सूचना, बिना वक्त गंवाए व पहुंचे कलेक्टर, कीचड़ में चलकर ग्रामीणों की समस्या दूर करने के दिए निर्देश..।

2 min read
tikamgarh collector Vivek Shrotriya (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए अब आफत बनती जा रही है। टीकमगढ़ जिले में भी लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभरार और बाढ़ का खतरा बन गया है। इसी बीच शुक्रवार को टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय नायक अवतार में नजर आए और तालाब ओवरफ्लो होने की सूचना मिलते ही बिना वक्त गंवाए गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुन जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

कीचड़-पानी भी नहीं रोक पाए रास्ता

शुक्रवार के दिन पलेरा नगर के तालाबों के ओवरफ्लो होने की सूचना जैसे ही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को मिली तो वो बिना वक्त गंवाए 80 किमी. दूर पलेरा गांव पहुंचे। गांव में कीचड़ और पानी से भरे रास्ते मिलते से होते हुए पाटेश्वरी और बड़ी माता मंदिर तालाबों का निरीक्षण किया और जल निकासी के उपाय न किए जाने पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि ऐसे वक्त में दफ्तरों में बैठने से काम नहीं होगा, जनता के साथ खड़े होना होगा।

कलेक्टर के एक्शन से ग्रामीण खुश

पलेरा गांव के साथ ही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने पुरैनिया गांव के तालाब का भी मुआयना किया और तुरंत जल निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने देरी गांव में बारिश में बह चुकी पुलिया को भी तुरंत सुधारने के आदेश संबंधित इंजीनियर को दिए हैं। मुश्किल वक्त में कलेक्टर के इस एक्शन से ग्रामीण काफी खुद नजर आए और उन्होंने कहा कि जो काम जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वो आज कलेक्टर साहब ने किया है, मुश्किल वक्त में कलेक्टर एक सूचना पर गांव आए और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं जिससे गांव वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

ग्वालियर में रोड धंसने से समा गईं चलती कारें, देखें वीडियो

Published on:
18 Jul 2025 08:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर