
gwalior road sink cars got stuck (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही रोड धंसने के सिलसिला भी शुरू हो गया जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्वालियर में एक बार फिर रोड धंसने का मामला सामने आया है। इस बार रोड धंसने से इनमें गाड़ियां भी समा गईं और कार में सवार लोग बाल-बाल बचे। कारें गड्ढों में इस तरह समा गईं की उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। रोड धंसने से कारों के गड्ढों में समाने के वीडियो भी सामने आए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
घटना ग्वालियर शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक दर्पण कॉलोनी की है जहां गुरूवार को अचानक रोड धंस गई। जिस वक्त रोड धंसी उस पर से वाहन गुजर रहे थे जिसके कारण एक स्कॉर्पियो और एक फ्रॉन्क्स कार गड्ढों में समा गईं। अचानक रोड धंसने से हुए गड्ढों में कार फंसने से गाड़ियों में सवार लोगों की जान हलक में आ गई। उन्होंने बमुश्किल अपनी अपनी गाड़ियों से उतरकर देखा तो उनकी कार के पहिए रोड पर हुए गड्ढों में समा चुके थे। जिसके बाद कारों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। बता दें कि ग्वालियर में रोड धंसने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सिंधिया महल के पास की रोड बार-बार धंस चुकी है।
गुरूवार को ही भोपाल में भी रोड धंसने की घटना हुई और भोपाल शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे पर रोड धंसने से एक 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि जिस वक्त रोड धंसी वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। भोपाल में हुई रोड धंसने की इस घटना को लेकर सियासत भी गर्माई हुई है और कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाजपा पर लगातार हमले बोल रही है।
Published on:
18 Jul 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
