
Niwari became a unique district of the state, here two DEO and two BEO
टीकमगढ़/निवाड़ी. निवाड़ी जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाहियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिला मुख्यालय पर जहां डीईओ द्वारा मनमर्जी से दो-दो बीईओ बनाए गए है तो अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां पर दो डीईओ पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए है। एक आदेश उप सचिव द्वारा किया गया है तो दूसरा आदेश आयुक्त ने जारी किया है।
31 मार्च को निवाड़ी जिले के डीईओ शैलेंद्र नाथ नीखरा के सेवानिवृत्त होने पर यहां पर प्रभारी डीईओ के लिए दो आदेश जारी किए गए। एक आदेश शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी किया गया। इसमें उन्होंने निवाड़ी जिले के डीईओ शैलेंद्र नाथ नीखरा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी डीईओ हरीशचंद्र दुबे के सेवानिवृत्त होने पर दोनों जिले में प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में उन्होंने निवाड़ी जिले के नैगुंवा गांव के शासकीय शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पाठक को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया है तो छतरपुर जिले के ईशानगर के बीईओ एके कोटार्य को प्रभारी डीईओ बनाने का आदेश दिया है। इस आदेश के साथ ही शिक्षा विभाग के आयुक्त अभय वर्मा ने भी एक आदेश जारी किया और उसमें पृथ्वीपुर के मॉडल स्कूल के प्राचार्य आरबी अहिरवार को निवाड़ी जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया। शुक्रवार की देर शाम यह आदेश पहुंचते ही शिक्षा विभाग के लोग भी इनका मजाक उड़ाते दिखाई दिए। विभाग के एक ग्रुप पर कई शिक्षा यह कहते हुए दिखे कि जब दो-दो बीईओ हो सकते है तो दो-दो डीईओ होने में क्या एतराज है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे है कि विभाग में जो न हो वह कम है।
पृथ्वीपुर में दो-दो बीईओ
निवाड़ी में पिछले एक साल से शिक्षा विभाग में अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमर्जी से काम किया जा रहा है। विदित हो कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में जहां वर्तमान में भी दो-दो बीईओ कार्यरत है तो वहीं कुछ समय पूर्व तक निवाड़ी ब्लॉक का भी यही हाल था। पृथ्वीपुर में वर्तमान में जुगयाऊ के हाई स्कूल के प्राचार्य एनसी तिवारी के साथ ही माध्यमिक शाला निवाड़ी के प्रधानाध्यापक सीएल वंशकार को बीईओ का प्रभार दिया गया है। इस मामले में खास बात यह है कि एनसी तिवारी की पदस्थापना निवाड़ी ब्लॉक के जुगयाऊ में है और वह पृथ्वीपुर में बीईओ का प्रभार संभाल रहे है। तीन माह पूर्व यही हाल निवाड़ी ब्लॉक का था, यहां पर अमरचंद्र वर्मा एवं आरडी वर्मा बीईओ के रुप में काम कर रहे थे। अमरचंद्र वर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने पर अब आरटी वर्मा बीईओ का काम संभाल रहे है।
राजेंद्र पाठक ने किया ज्वाईन
शासन के आदेश के बाद राजेंद्र पाठक ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में ज्वाईन कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने देर शाम ही कलक्टर के पास अपनी ज्वाइनिंग दे दी थी। वहीं इस आदेश को लेकर भी विशेष यही कह रहे है कि राजेंद्र पाठक का आदेश उप सचिव का होने से यह मान्य किया जाएगा। इस मामले में शिक्षा विभाग के आयुक्त अभय वर्मा से बात करनी चाही हो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Published on:
01 Apr 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
