21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8वीं क्लास की परीक्षा में शिक्षकों ने खुद लिखे उत्तर, खुलेआम चली नकल का वीडियो वायरल

Open cheating in School Exam: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के स्कूलों में 8वीं की परीक्षा में एक शिक्षक द्वारा खुलेआम नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Open cheating in School Exam in tikamgarh madhya pradesh

Open cheating in School Exam: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं की परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल कराई जा रही है। बल्देवगढ़ विकासखंड के बनेरा और देवरदा स्कूलों में शिक्षक खुद ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखकर व बोलकर छात्रों को नकल करा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ शिक्षकों ने तो खुद ही छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर भर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

बनेरा और देवरदा स्कूलों में खुलेआम नकल

मंगलवार को बल्देवगढ़ के बनेरा स्कूल में कक्षा 8वीं की अंग्रेजी परीक्षा में शिक्षकों ने खुद बोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराई। इसी तरह, बुधवार को देवरदा स्कूल में संस्कृत विषय की परीक्षा में भी यही स्थिति देखने को मिली। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शिक्षक प्रश्न पढ़कर उसका उत्तर इमला की तरह बोल रहे हैं, जबकि दूसरा शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिख रहा है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्राध्यक्ष खुद ही छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को भरते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- महिला दिवस पर गुलाबी फूलों से सजेगा पशुपतिनाथ मंदिर, होगी विशेष आरती

परीक्षा कक्ष में हुई नकल, शिक्षा विभाग करेगा जांच

देवरदा स्कूल में बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी। वायरल वीडियो में शिक्षक और परीक्षा केंद्राध्यक्ष सामूहिक रूप से छात्रों को नकल कराते दिख रहे हैं। इस मामले पर डीपीसी पीआर त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर वीडियो सही पाया जाता है, तो दोषी शिक्षकों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां सरकार परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है, वहीं शिक्षक खुद ही छात्रों को उत्तर लिखकर दे रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।