scriptओरछा में छाएगा नए साल का उल्लास, सभी होटल फुल | Patrika News
टीकमगढ़

ओरछा में छाएगा नए साल का उल्लास, सभी होटल फुल

टीकमगढ़/ओरछा. नए साल के आगमन का जहां आमजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा भी पूरी तरह से तैयार है। यहां पर होटल संचालकों ने जहां नए साल के जश्न को यादगार बनाने खास तैयारियां की हैं तो लोगों ने भी पहले से यहां पर अपने लिए होटल बुक करा रखे हैं।

टीकमगढ़Dec 30, 2024 / 06:33 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. राम राजा मंदिर ओरछा।

टीकमगढ़. राम राजा मंदिर ओरछा।

देशी के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने जमाया डेरा, हर होटल में पार्टी के लिए खास इंतजाम

टीकमगढ़/ओरछा. नए साल के आगमन का जहां आमजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा भी पूरी तरह से तैयार है। यहां पर होटल संचालकों ने जहां नए साल के जश्न को यादगार बनाने खास तैयारियां की हैं तो लोगों ने भी पहले से यहां पर अपने लिए होटल बुक करा रखे हैं। आलम यह है कि एक सप्ताह पहले ही यहां के सभी होटलों के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। धर्म के साथ ही पर्यटन की नगरी ओरछा नए साल पर गुलजार रहेगी। नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अधिक पर्यटक ओरछा पहुंचेंगे। आलम यह है कि यहां पर एक सप्ताह पहले से ही सभी होटल और होम स्टे सेंटर बुक हो गए हैं। गाइड एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष हेमंत गोस्वामी ने बताया कि यहां पर एक सप्ताह पहले से ही सभी होटल बुक हो गए हैं और बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को ही ओरछा में 300 के लगभग विदेशी पर्यटक पहुंच चुके थे। वहीं नए साल के बाद इनकी संख्या और बढ़ेगी। गोस्वामी ने बताया कि यहां पर होटल संचालकों ने नए साल के लिए खास तौर पर दिल्ली और मुंबई से आर्केस्ट्रा, डीजे मंगाए हैं। वहीं अन्य तैयारियां भी की जा रही है। वहीं होम स्टे संचालकों ने भी इसके लिए खास तैयारियां की हैं। यहां पर भी पर्यटकों ने पहले से बुङ्क्षकग करा ली है। तो वन परिक्षेत्र में भी इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
दर्शन कर शुरू होगा नया साल

इसके साथ ही बड़ी संख्या में देशी पर्यटक भी ओरछा पहुंचेंगे। हर साल की तरह इस वर्ष भी यहां पर 50 से 70 हजार देशी पर्यटकों के नए साल पर ओरछा पहुंचने की संभावना है। क्षेत्र भर के लोग राम राजा सरकार के दर्शन कर ही नए साल की शुरूआत करते हैं। नए साल पर पर्यटकों को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा सहित अन्य इंतजाम किए हैं। वाहनों के रूट डायवर्ट करने के साथ ही ओरछा के बाहर ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Tikamgarh / ओरछा में छाएगा नए साल का उल्लास, सभी होटल फुल

ट्रेंडिंग वीडियो