टीकमगढ़/ओरछा. नए साल के आगमन का जहां आमजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा भी पूरी तरह से तैयार है। यहां पर होटल संचालकों ने जहां नए साल के जश्न को यादगार बनाने खास तैयारियां की हैं तो लोगों ने भी पहले से यहां पर अपने लिए होटल बुक करा रखे हैं।
टीकमगढ़•Dec 30, 2024 / 06:33 pm•
Pramod Gour
टीकमगढ़. राम राजा मंदिर ओरछा।
Hindi News / Tikamgarh / ओरछा में छाएगा नए साल का उल्लास, सभी होटल फुल