25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के साथ ट्रेन से कटे माता-पिता, तीनों की मौत, घर में अकेला रह गया बेटा

सुसाइड नोट भी मिला, खरगापुर थाने के ग्राम मातौल की घटना, पुलिस जुटी जांच में

2 min read
Google source verification
beti.png

खरगापुर थाने के ग्राम मातौल की घटना

टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ में माता पिता ने अपनी एक बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने से तीनों की मौत हो गई। अब घर में उनका एक बेटा अकेला रह गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया है।

खरगापुर थाने के ग्राम मातौल निवासी लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी और बेटी सहित आत्महत्या कर ली। घटना खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डर्वी नाले के पास की है। शुक्रवार की सुबह से स्टेशन के पास ट्रेक पर पड़े तीन शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ ही देर में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पहुुंच गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों का परीक्षण कराया। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच शुरू कर दी थी। यहां पर मृतक की जेब से मिले उसके आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मन रैकवार निवासी मातौल के रुप में की गई है। वहीं दो शव उसकी पत्नी रजनी एवं बेटी के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि परिवार में अब अकेला बेटा बचा हुआ है। पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का यह मामला किसी बड़े कारण को बता रहा है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है।

सूचना मिलते ही एसपी रोहित काशवानी ने पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर कारण पता करने के निर्देश दिए है। वहीं रेलवे स्टेशन पर घटना स्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। विदित हो कि एक साल पूर्व खरगापुर में ही सोनी परिवार के 5 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी। यह पूरा मामला भी संदिग्ध था। इसमें एक पांच साल के बच्चे की भी फंदा लगाने से मौत बताई गई थी। अब यह दूसरा मामला सामने आया है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो गए हैं।