scriptनए शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री स्कूल होगा डिजिटल, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं | PM Shri School will be digital in the new academic session in tikamgarh mp | Patrika News
टीकमगढ़

नए शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री स्कूल होगा डिजिटल, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

PM Shri School: टीकमगढ़ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र से सभी कक्षाओं में ई-क्लास की सुविधा मिलेगी। 21 इंटरेक्टिव पैनल लगाए जाएंगे, जिससे छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई में सहूलियत होगी।

टीकमगढ़Mar 22, 2025 / 08:56 am

Akash Dewani

PM Shri School will be digital in the new academic session in tikamgarh mp
PM Shri School: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए नए सत्र से पढ़ाई के तरीके में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब यहां के सभी बच्चे ई-क्लास की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए स्कूल में 21 इंटरेक्टिव पैनल मंगाए गए हैं, जो मार्च के अंत तक सभी कक्षाओं में स्थापित कर दिए जाएंगे। इसके बाद सभी कक्षाओं में पढ़ाई इन्हीं पैनलों के माध्यम से कराई जाएगी।
इसके साथ ही स्कूल परिसर में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे छात्र हर समय ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। पीएम श्री स्कूल के दर्जे के बाद इस विद्यालय में लगातार आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा सके।

ई-क्लास से पढ़ाई होगी अधिक प्रभावी

पीएम श्री स्कूल में पहले ही छात्रों को देशभर की सभी लाइब्रेरियों से जोड़ने के लिए उनके आईडी पासवर्ड तैयार किए गए थे। अब इस डिजिटल क्रांति को और आगे बढ़ाते हुए हर क्लास में इंटरेक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं। शिक्षक आकाश अग्रवाल ने बताया कि 21 इंटरेक्टिव पैनल मंगाए गए हैं, जो जल्द ही स्कूल में पहुंच जाएंगे। इसके बाद इन्हें सभी कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा और हर क्लास को ई-क्लास में बदल दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह इंटरेक्टिव पैनल केवल स्मार्ट बोर्ड के रूप में ही नहीं, बल्कि एक संपूर्ण शिक्षण उपकरण के रूप में काम करेंगे। शिक्षक इनका उपयोग करके विभिन्न तरीकों से विषयों को पढ़ा सकेंगे, जिससे छात्रों को पढ़ाई अधिक प्रभावी और रुचिकर लगेगी।
यह भी पढ़ें

थाने में पीड़िता कर रहीं इंतजार, किसे सुनाएं..कौन सुनेगा इनका दर्द

पूरा कैंपस हुआ सुरक्षित

इसके अलावा, स्कूल के पूरे कैंपस को अब सीसीटीवी निगरानी में लाया गया है। हर कक्षा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और पढ़ाई के दौरान अनुशासन बनाए रखा जा सके। साथ ही, वाई-फाई सुविधा से छात्रों को ऑनलाइन क्लास से जुड़ने और डिजिटल संसाधनों का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी।

यह मिलेंगी सुविधाएं

पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य संतोष सोनी ने बताया कि इंटरेक्टिव पैनल से शिक्षकों और छात्रों दोनों को फायदा होगा। शिक्षकों को पढ़ाने में सुविधा मिलेगी और छात्र आसानी से कठिन विषयों को समझ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र को कोई विषय लिखित रूप में समझ में नहीं आता है, तो शिक्षक उसे यू-ट्यूब वीडियो या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से समझा सकेंगे। इसके अलावा, इस डिजिटल सुविधा के जरिए छात्र महानगरों में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं से भी जुड़ सकेंगे और अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे।

Hindi News / Tikamgarh / नए शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री स्कूल होगा डिजिटल, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो