27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत नवरात्र पर विसर्जित किए गए जवारे

गुरुवार को सिद्धपीठ बगाज माता, विंध्यवासिनी, कालका माता और अछरू माता मंदिर के साथ अन्य मंदिरों पर मॉ भक्त सुबह ४ बजे से जवारे लेकर पहुंचे। पूजा अर्चन के बाद बुंदेली गीतों का गायन करके माता के दरवार में जवारों का विसर्जन किया गया।

2 min read
Google source verification
Police force deployed for arrangement of temple and grounds

Police force deployed for arrangement of temple and grounds


टीकमगढ़. गुरुवार को सिद्धपीठ बगाज माता, विंध्यवासिनी, कालका माता और अछरू माता मंदिर के साथ अन्य मंदिरों पर मॉ भक्त सुबह ४ बजे से जवारे लेकर पहुंचे। पूजा अर्चन के बाद बुंदेली गीतों का गायन करके माता के दरवार में जवारों का विसर्जन किया गया। जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही। मंदिर कमेटियों के साथ पुलिस द्वारा व्यवस्था को सुरक्षा के इंतजाम किए गए। मंदिर से दो और एक किमी दूर पार्किंग व्यवस्था की गई।
जिले से १५ किमी दूर बगाज माता, २५ किमी दूर विंध्यवासिनी माता और ५५ किमी दूर कालका के साथ ५५ किमी दूर अछरू माता मंदिर भक्त जवारे लेकर पहुंचे। गुरुवार को शहर से लेकर मंदिर तक भीड रही। यातायात व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर से डेढ किमी दूर से वाहनों को अंदर ले जाने में समस्याएं पनपी। वहीं विंध्यवासिनी मंदिर पर भक्तों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह लोधी और नगरपरिषद अध्यक्ष शालिनी मिश्रा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
जवारे विसर्जन से लगे ढेर
बकपुरा गांव के पास सिद्ध पीठ बगाज माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार को चैत नवरात्रि पर सुबह ४ बजे से जवारे विसर्जित किए गए। मंदिर के चारों ओर जवारों के विसर्जन के पहाड़ जैसे ढेर लगाए गए। श्रद्धालुओं द्वारा नारियल और अगरबत्ती के साथ प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर के साथ मैदान में सुबह से ही हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों को रखने के लिए पार्किंग व्यवस्थाएं की गई। मंदिर तक आने के लिए सागर हाइवे की ओर से रास्ता बनाया गया। माता के दरवार में आसपास सहित दूर दराज से जवारे लेकर आए भक्तों के लिए पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई।

मंदिर से ढेड किमी दूर की गई पार्किंग
पुलिस विभाग और मंदिर कमेटी द्वारा वाहनों की डेढ किमीदूर पार्किंग की गई। श्रद्धालुओं का सुबह से देर रात तक जवारों को लेकर आना होता रहा। इसके साथ ही हजारों की संख्या में दुकानों को लगाया गया। जहां लोगों ने खूब खरीददारी की।

उपवास रखकर विसर्जित किए जवारे
चैत्र नवरात्रि पर्व पर भक्तों ने मॉॅ दुर्गा की भक्तिकर श्रद्धापूर्वक जवारे की खेती की गई। भक्तों द्वारा सिद्ध पीठ बगाज माता मंदिर में व्रत रखकर नौ दिन विशेष पूजा अर्चना की। सिद्ध पीठ बगाज माता मंदिर में श्रद्धाुलओं द्वारा मनोकामनाओं के जवारे पैदल चलकर विसर्जन किए। विसर्जन के दौरान आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज के लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मनोकामनाओं को लेकर माता से दुआएं मांगी। बगाज माता मंदिर मैदान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दरबार में जवारे विसर्जित कर रहे थे। माता को प्रसन्न करने वाले गीतों का गायन कर झूम-झूमकर नाच गान कर रहे थे।
चारों ओर से आए श्रद्धालू
अजनौर निवासी अमर सिंह राजपूत, पौटेया निवासी अरविंंद्र सिंह, जनपद पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह और राधापुरा सरपंच मान सिंह ने बताया कि बकपुरा, सुुंदरपुर, सातखेरा, पौटेया के साथ अन्य रास्तों से ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया, लोडिंग वाहन और बाइकों से जवारे लेकर भक्त माता मंदिर पहुंचे। यहां पर प्रबंधन द्वारा पेयजल, पार्किंग के साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं की गई।