17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छप गया कार्ड, राम-जानकी की शादी में जरूर आना, एमपी के ओरछा से भावभीना निमंत्रण

Ram Janki Vivah Mahotsav 2024: मध्य प्रदेश के ओरछा में आज से राम जानकी के विवाह महोत्सव की धूम शुरू हो गई है, वहीं 5 दिसंबर से विवाह की प्रमुख रस्में शुरू हो जाएंगी, विवाह महोत्सव के कार्ड छप चुके हैं निमंत्रण भेजे जा रहे हैं, यहां जाने कब है राम-जानका का विवाह...

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Janki Vivah Mahotsav 2024

Ram janki vivah mahotsav 2024: भुवन चारिदस भरा उछाहू, जनकसुता रघुबीर बिआहू…। श्रीरामचरितमानस की इन चौपाईयों में भगवान राम-सीता के विवाह में जैसे हर्ष का वर्णन किया गया है, ठीक वैसे ही राम राजा सरकार की ओरछा नगरी इन दिनों विवाह पंचमी की तैयारियों में जुटी है। ओरछा में 450 वर्षों की परंपरा के अनुसार विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में श्रीराम-जानकी का विवाह उत्सव मनाया जाएगा।

मंदिर समिति ने 12 सौ निमंत्रण पत्र छपवाए हैं। इन्हें विशिष्ट अधिकारी हाथो-हाथ चारों तीर्थ, 12 ज्योतिर्लिंग और अयोध्या सहित देशभर के प्रमुख मठ-मंदिरों तक पहुंचाएंगे। यहां पर अवध और मिथला की परंपरा से अलग बुंदेली रीति-रिवाज से विवाह होगा।

तीन दिनी महोत्सव

श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव तीन दिनी होगा। पहले दिन 5 दिसंबर को हल्दी और मंडप, 6 को भगवान की राजशी ठाट से बारात और 7 की सुबह कुंवर कलेवा के साथ महोत्सव का समापन होगा।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानें क्यों बोले 'सब बदल गया तेरा स्टेटस नहीं बदला'

ये भी पढ़ें: एमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल, उज्जैन में कोल्ड डे, जानें दिसंबर में मौसम का हाल