
Refund in a temporary electricity connection account
टीकमगढ़.अभी हाल और पूर्व में उपभोक्ताओं को कनेक्शन करवाने के लिए अमानत राशि को विद्युत विभाव में जमा करना पड़ता था। इसके बाद कनेक्शन हो पाते थे। टेम्परेरी कनेक्शन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को अपनी अमानत राशि लेने कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके लिए विद्युत कम्पनी ने नया सॉफ्टवेयर चालू कर दिया है। जिससे उपभोक्ताओं की अमानत राशि सीधे उनके बैंक खातें में पहुंच जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पडेगा। यह नियम अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से लागू किया जाएगा।
बिजली विभाग से टेम्पररी कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। कनेक्शन के बदले विद्युत वितरण कम्पनी के खातें में जमा की गई अमानत राशि को वापस लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगें। कम्पनी के नए सॉफ्टवेयर ने यह काम आसान कर दिया है। यह राशि टीसी की अवधि सामाप्त होते ही सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से ऑटोमैटिक रिफंड सिस्टम लागू हो जाएगा।
इन्हें होगी आसानी
धार्मिक कार्यक्रमों के पंडालों , विवाह समारोहों और निर्माण कार्याे के लिए ज्यादातर अस्थाई कनेक्शन लिए जाते है। बिजली कनेक्शन लेते समय अमानत राशि जमा कराई जाती है। कनेक्शन की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद अमानत राशि वापस करने की प्रक्रिया अभी तक जटिल थी। उपभोक्ताओं की परेशानी देखते हुए बिजली कम्पनी ने प्रक्रिया में सुधार किया है। इससे बड़ी राहत मिलेगी।
स्मार्ट बिजली एप के लिए जाएगें आवेदन
टेम्परेरी कनेक्शन आवेदन स्मार्ट बिजली एप के माण्ध्यम से लिए जाएगें। अंतिम बिलिंग के बाद शेष राशि को उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। उपभोक्ता की एप्लीकेशन आईडी को बिलिंग सिस्टम से जोड दिया जाएगा। टीसी की अवधि समाप्त होते ही बिलिंग सॉफ्टवेयर से रिफंड वाउचर जनरेट हो जाएगा। अमानत राशि रिफंड के दो विकल्प होगें। पहले के तहत उपभोक्ता शेष अमानत राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सहमति दे सकेगें। दूसरे में उस राशि को अन्य बिजली कनेक्टशन के बिल में समायोजित भी करवा सकेंगे।
इनका कहना
उपभोक्ताओं के लिए विद्युत कम्पनी ने बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर से काम किया है। इस सॉफ्टवेयर से कनेक्शन की अमानत राशि के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। अमानत राशि सीधी उपभोक्ता के खाते में जाएगी।
इंजीनियर एलपी खटीक अधियंता अधीक्षण अधिकारी टीकमगढ़।
Published on:
02 Oct 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
