26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनीखेज : कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर अनाज की कुठिया में छिपाया शव

शराब के लिए पैसे न देने पर शराबी बेटे ने की मां की हत्या...दो दिन बाद बदबू आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार..

2 min read
Google source verification
tikamgarh_murder.jpg

,,

टीकमगढ़. टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर इलाके में कलयुगी बेटे ने बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर दी। घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बिरौरा पहाड़ गांव की है। जहां दो दिन बाद एक घर से अनाज की कुठिया में से महिला की लाश बरामद की गई है। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले उसके कलयुगी शराबी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गुरुवार को आरोपी बेटे और मां के बीच बीच विवाद हुआ था जिसके बाद शराबी बेटे ने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें- सुसाइड की कोशिश का LIVE VIDEO, भाई ने जान पर खेलकर बचाई बहन की जान

बदबू आने पर हुआ कलयुगी कातिल बेटे के जुर्म का खुलासा
बिरौरा पहाड़ गांव में रहने वाली मुनिया बाई दो दिन से कहीं नजर नहीं आ रही थी। शनिवार की सुबह जब मुनिया के घर से बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली तो सब की आंखें फटी की फटी रह गईं। घर के अंदर अनाज की एक कुठिया से मुनिया बाई की लाश बरामद हुई। पुलिस ने हत्या के शक में महिला के बेटे जयपाल को गिरफ्तार कर लिया है जिससे की पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि जयपाल शराब पीने का आदि है और शराब को लेकर ही दो दिन पहले उसका मां से विवाद हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले गुरुवार के दिन शराबी जयपाल मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। घर से चीखने की आवाज भी आई थी लेकिन शराबी जयपाल की हरकतों के कारण अक्सर घर में विवाद होते रहते थे इसलिए पड़ोसियों ने बात को नजरअंदाज कर दिया। बाद में जब दो दिन तक मुनिया बाई नजर नहीं आई और घर से बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी गई। तब कहीं जाकर इस वारदात का खुलासा हो पाया।

देखें वीडियो- बाइक न देने पर भाई ने ले ली भाई की जान