1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सडक़ की नालियों की सफाई के बाद रूक गया अभियान

आगामी बारिश को देखते हुए नगरपालिका के अधिकारियों ने नाली और नाले सफाई के लिए अभियान शुरू किया था। पहले दिन जिला अस्पताल चौराहा की नाली सफाई हुई थी।

2 min read
Google source verification
The condition of the main drains of the city is still bad

The condition of the main drains of the city is still bad


टीकमगढ़. आगामी बारिश को देखते हुए नगरपालिका के अधिकारियों ने नाली और नाले सफाई के लिए अभियान शुरू किया था। पहले दिन जिला अस्पताल चौराहा की नाली सफाई हुई थी। उसके बाद से सफाई अभियान दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि समय रहते नालियों की सफाई नहीं हुई तो बारिश का पानी कॉलोनियों में भरेगा।
नगरपालिका क्षेत्र के २७ वार्डों की नालियों कचरे से लबाबल भरी पड़ी है। नालियों में कचरा इतना भर गया है कि गंदा सडक़ों पर बह रहा है।
जिससे स्थानीय और आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि नगरपालिका ने बीते कुछ दिन पहले देर शाम को जेसीबी मशीन और टै्रक्टर ट्राली लगाकर अस्पताल की नाली को साफ किया था। उसके बाद से सफाई का काम दिखाई नहीं दे रहा है। इस दिखावटी अभियान से नगर के लोगों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है।

कॉलोनी और बाजार की नालियां भरी लबालब
जोहरी अस्पताल के पीछे, सुभाषपुरम, शिवशक्ति कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, मोटे का मोहल्ला, मानस मंच के पीछे, स्टेट बैंक, नायको को मोहल्ला, हिमालचल गली, जवाहर चौराहा, ढोंगा रोड के साथ अन्य मोहल्लों की नालियां फुल भरी पड़ी है। इन नालियों को साफ करने का कार्य नहीं किया जा रहा है।

कुछ घंटों के लिए शुरू होकर बंद हो गया सफाई अभियान
नालियों की सफाई के लिए बीते दिनों नगरपालिका द्वारा अभियान चलाया गया था। वह अभियान देर शाम चला और खत्म हो गया है। उसके बाद शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते नाली लबालब भरी पड़ी हुई है। जहां मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है।

दुकानदारों ने पत्थर से पाट दी नालियां
शहरी क्षेत्र की सडक़ किनारे बनी नालियों को दुकानदारों ने पत्थरों से बंद कर दिया है। उसमें दिनभर का कचरा भी जमा होा रहा है। जिससे गहरी नालियां एक फीट उथली हो गई है। कभी-कभी तो कचरा से भरी नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर बहने लगा है।

इनका कहना
नगर की नालियों की सफाई की जा रही है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन वाली नालियों की सफाई हुई है। सफाई अभियान चालू है। बारिश के समय स्थानीय लोगों को बारिश के पानी से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
हर्ष कुमार मिश्रा, स्वच्छता अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।