
The dealer in panic, now the police comes forward to catch it
टीकमगढ़. निवाड़ी में हुए दीपाली हत्याकांड के खुलासे में हो रही देरी से नगर के लेागों में रोष व्याप्त है। हत्याकांड को लेकर आज नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सारे दिन बंद रहे तथा सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने शोक सभा आयोजित कर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
दीपाली हत्याकांड के खुलासे में जैसे जैसे समय व्यतीत हो रहा है लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अनूप दुबे, किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवीन्द्र घोष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि रमेश निराला ने आज बाजार बंद किए जाने का आहृान किया था। जिसका सभी दलों, व्यापारियों व नागरिकों ने पूरा समर्थन किया। बंद का व्यापक असर रहा। निवाड़ी तिगैला, मुख्य बाजार, तहसील, रेल्वे स्टेशन के बाजार पूर्णत: बंद रहे। यहां तक कि लोग चाय गुटखा के लिए भी तरस गए। टैक्सी यूनियन ने भी इस मांग को अपना समर्थन दिया। जिसके चलते टैक्सियां भी नहीं चली। आज सुबह 8 बजे से ही स्थानीय गांधी चबूतरा पर लोग एकत्रित होने लगे थे। करीब 11 बजे सर्व दलीय शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दीपाली का चित्र रखा गया चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। कोओपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमेन पं. द्वारका प्रसाद दुबे ने दीपाली की हत्याकांड की घोर भत्र्सना करते हुए घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। नरेन्द्र खरे पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवा दल एवं मक्खन सिंह घोष ने प्रशासन से मामले के जल्द खुलासे एवं निवाड़ी के पूर्व थाना प्रभारी विनायक शुक्ला, उप निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव एवं प्रधान आरक्षक करन सिंह बुंदेला को जांच टीम में शामिल करने की मांग रखी। शोकसभा के बाद जन प्रतिनिधि, नागरिक, व्यापारी व युवा वर्ग पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर के नाम से ज्ञापन एसडीएम पीएस चौहान को सौंपा। इस दौरान तहसीलदार राजेश बौरासी, एसडीओ पुलिस पृथ्वीपुर लज्जा शंकर मिश्रा, एसडीओ पुलिस निवाड़ी बीके माहौर उपस्थित रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है अभी तक वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।
यदि पुलिस द्वारा मामले का खुलासा तीन दिन में नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन बाजार बंद रखा जाएगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए दिन भर नगर के मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान रमेश निराला, चन्द्रपाल सिंह परमार, दिनेश तिवारी, रविन्द्र घोष, अनूप दुबे, राकेश गुप्ता, अनूप बड़ोनियां, गजेन्द्र राय, विक्रांत भदौरिया, प्रदीप श्रीवास्तव, नूरी खान, हेमंत समेले, रवि गुप्ता, पवन चतुर्वेदी, मेवालाल राय सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
हत्या का मामला हुआ दर्ज: एसडीओपी पृथ्वीपुर लज्जा शंकर मिश्रा ने बताया कि दीपाली दुबे की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार इस मामले के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मामले के खुलासे के लिए चार दिन का समय मांगा है।
छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली: घटना के विरोध में नगर की प्राईवेट शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों द्वारा हाथों में तख्तियां ली गई थी। इन तख्तियों पर दीपाली दीदी को न्याय दिलाने एवं हत्यारों को गिरफ्तार करने के स्लोगन लिखे हुए थे।
स्मार्ट फोन वितरण समारोह स्थगित करने की मांग: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह दांगी के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम निवाड़ी को दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि 24 फरवरी को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला एवं अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में सांस्कृतिक समारोह व स्मार्ट फोन वितरण समारोह आयोजित किया जाना है। जिसे स्थगित कर दिया जाए। वहंी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश सहगल ने कहा कि करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं को 24 फरवरी को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रति प्राचार्य के रवैए से लोगों में नाराजगी व्याप्त है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव बृजेन्द्र सिंह राठौर ने महा विद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम एवं अन्य समारोह आयोजित किए जाने की निंदा की। मुस्लिम महासभा द्वारा भी दीपाली मर्डर केस के खुलासे की मांग की गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी: दीपाली हत्याकाण्ड मामले के आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। मामले के शीघ्र खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस टीम का गठन किया गया है जिसमें एसडीओ पी निवाडी व पृथ्वीपुर, महिला सब इंस्पेक्टर माधवी काटारे व अन्य तीन सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है । आंदोलन कारियों की मांग के अनुसार पूर्व थाना प्रभारी निवाड़ी विनायक शुक्ला को जांच में रखे जाने पर डीआईजी से चर्चा करके उन्हें बुलाया जाएगा। प्रधान आरक्षक करन सिंह को भी टीम में शामिल किया जाएगा।- कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़
Published on:
24 Feb 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
