
सब स्टेशन बिजली कंपनी।
एक परिवार में जितनी समग्र आईडी, उतनों को देना था बिजली कनेक्शन
टीकमगढ़. एक घर में जितनी समग्र आईडी उतने परिवारों को नए कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी ने १५ मार्च को आदेश जारी किए थे, लेकिन कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
जिले में डेढ लाख से अधिक बिजली कनेक्शन दर्ज है। इसके बाद भी एक परिवार में कई समग्र आईडी से अलग परिवार बने है। लेकिन वह सभी एक ही कनेक्शन से बिजली ले है। उसके लिए कंपनी ने १५ मार्च को आदेश जारी किया था और १५ जून तक नए कनेक्शन देने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही कहा गया था कि प्रत्येक वितरण केंद्र, गांव और शहर स्तर पर शिविर आयोजित किए जाए। लेकिन जिम्मेदारों ने आज उसकी शुरूआत नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि एक घर में अलग-अलग रह रहे परिवार को बिजली कंपनी कनेक्शन देगी। पहले एक घर पर सिर्फ एक ही कनेक्शन दिया जाता था।, जिसमें अब संशोधन किया गया है। नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदकों को कुछ बिंदु और दस्तावेज पेश करने होंगे।
यह दस्तावेज जरूरी
बिजली कनेक्शन के लिए परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी, आधार कार्ड, एलपीजी गैस कनेक्शन के दस्तावेज, किराए के लिए रजिस्टर्ड किराया नामा, संपत्ति मालिक की सहमति, आवेदनकर्ता की बैंक पास बुक के दस्तावेज, परिसर मालिक की सहमति शपथ पत्र, ए-क्लास, बी-क्लास बिजली ठेकेदार द्वारा सत्यापित टेस्ट रिपोर्ट देने होंंगे।
घर में यह होना जरूरी
प्रत्येक घर में अलग रसोई घर, समग्र आईडी और मेंबर आईडी, अलग एलपीजी कनेक्शन,परिसर में बिजली कंपनी का कोई बकाया बिल ना हो, बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारियों से दस्तावेज सत्यापित हो।
शहर में लगाए गए १९ हजार स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनी अधीक्षण अभियंता एसके त्रिपाठी ने बताया कि नगर में बिजली कंपनी ने १९ हजार स्मार्ट मीटर लगाए है। उनमें से दो हजार के करीब स्मार्ट उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया है। बिल बकाया होने पर सर्वर के माध्यम से बिजली कट हो जाएगी। लेकिन बिजली स्मार्ट मीटर बिजली दिखाई देगी। उनका कहना था कि बिल बकायादारों द्वारा महीने का बिल जमा नहीं किया जा रहा है, तो कंपनी के कर्मचारी को पोल से बिजली काटने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उनका कहना था कि यह योजना आई थी कि एक परिवार में समग्र आईडी के अनुसार कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसका प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
30 Sept 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
