5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला पंचायत की सामान्य सभा में गोचर भूमि के अतिक्रमण और अतिथि शिक्षकों भर्ती का उठा मामला

जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक।

2 min read
Google source verification
जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक।

जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक।

मध्यान्ह भोजन समूहों की जांच के लिए गठित की टीम, अनुपस्थित अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

टीकमगढ़. गुरुवार को जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। जो अधिकारी अनुपस्थित रहे, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है और लापरवाहों को फटकार लगाई। इसके साथ ही लंबित और अतिथि शिक्षक भर्ती में हुई गडबड़ी के साथ मध्यान्ह भोजना समूहों की जांच के लिए निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह बुंदेला, अनिल ङ्क्षसह, मनोहर अहिरवार, पुन्नी कुशवाहा के साथ अन्य रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर ३ बजे से जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छह मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकारी योजनाओं में लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों को फटकार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बैठक के लिए जिला पंचायत सदस्य १०० किमी दूर से आ रहे है, लेकिन अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहते है। इनकी लापरवाही से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। बैठक में सबसे ज्यादा गर्म मामला अनंतपुरा की गोचर जमीन के अतिक्रमण हटाने, अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी, हरपुरा नहर परियोजना और मातौली के तालाब को लेकर रहा है। जिला पंचायत सदस्य मनोहर अहिरवार ने स्कूल और आंगनबाड़ी में मिलने वाले नाश्ते और मध्यान्ह भोजन की जांच कराने की चर्चा की है। इनकी जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी को निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी ने अतिथि शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का मुद्दा उठा है। बैठक में अनंतपुरा की गोचर जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात की गई है। बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए चार महीने पहले योजना बनाई गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की है। हरपुरा नहर परिजयोजना का पानी तालाबों की जगह नदी नालों के माध्यम से नदी में जा रही है। सहकारिता विभाग ने मातौली तालाब के सदस्यों को बगैर जानकारी दिए हटा दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल की गतिविधियों पर चर्चा की गई है।