31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवागत सीएमओ ने बीमार पानी प्लांट का किया निरीक्षण, डब्ल्यूपीटी और मीडिया फिल्टर के आठ टैंकों की जाए सफाई

बरीघाट का फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते नवागत सीएमओ।

2 min read
Google source verification
बरीघाट का फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते नवागत सीएमओ।

बरीघाट का फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते नवागत सीएमओ।

हर बार नलों के माध्यम से पहुंचता था मिट्टी युक्त पानी, जल्द ही मिलेगा शहर वासियों को स्वच्छ पानी

टीकमगढ़. नगर पालिका क्षेत्र के १३ हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पानी पहुंचाने वाला जामनी नदी का प्लांट कापी महीनों से बीमार चल रहा है। पानी की मिठास के लिए ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी की सिल्लियां तो डाली जा रही है, लेकिन हर महीने होने वाली टैंकों की सफाई महीनों से नहीं हुई है। इससे शहर के घरों में कभी-कभी मिट्टी मिला पानी पहुंच जाता हैा। पत्रिका ने २७ सितंबर २०२४ को खबर का प्रकाशन किया था। तत्कालीन सीएमओ और जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बुधवार को नवागत सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरियों ने प्लांट का निरीक्षण किया और टैंकों की सफाई करने के निर्देश दिए है।


शहर की प्यास बुझाने वाला पानी प्लांट का बांध कई वर्षों बाद इस समय अच्छी स्थिति में है। ऐसी स्थिति रही तो गर्मियों में शहर वासियों के लिए उप्र से पानी की मांग को लेकर हाथ नहीं फैलाने पडेंगे। लेकिन टैंकों की सफाई में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है। बताया गया कि पानी टैंकों की सफाई हर महीना होना जरूरी है। लेकिन दो वर्षों में प्लांट की व्यवस्था बिगड़ गई है। हर महीने होने वाली सफाई तीन और छह महीनों में हो रही है। चैनलों की गहराई कम होने के कारण होदियों में कीचड़ जमने लगा है। इस कारण से ऊपर की ओर कीचड़ निकल नहीं पा रहा है।

कलेक्टर, नपाध्यक्ष के बाद नवागत सीएमओ ने किया निरीक्षण
नगर पालिका में २७ वार्ड दर्ज है। इसमें शहर और नजदीकी वार्डो में नलों के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। इन सभी वार्डों में १३ हजार से अधिक नल कनेक्शनधारी दर्ज है। आने वाली गर्मियों को देखते हुए नवागत कलेक्टर ने जामनी नदी बरीघाट प्लांट का निरीक्षण किया था। नदी के बांध को एक फीट ऊंचा करने के निर्देश दिए थे। उसके कुछ दिन बाद नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार द्वारा किया गया था। बुधवार को नवागत सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया और शहर में सप्लाई होने वाले पानी के टैंकों की सफाई करने के निर्देश दिए है।

२७ सितंबर को पत्रिका ने खबर का किया था प्रकाशन
पत्रिका ने २७ सिंतबर २०२४ को खबर का प्रकाशन किया था। जामनी नदी किनारे बारीघाट वाटर फिल्टर प्लांट बीमार दिखाई दे रहा था। प्लांट में जमी काई और फिल्टर की होदियों में जमा कीचड़ पानी की मिठास को खत्म कर रहा है। नए फिल्टर प्लांट को छोड़ सभी फिल्टर वाली होदियां खाली थी। जिसको लेकर नवागत सीएमओ ने निरीक्षण किया और टैंकों की सफाई करने के निर्देश दिए।

आठ है पानी के टैंक
नगरपालिका के जल प्रदाय अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जामनी नदी के पास दो पानी प्लांट है। एक प्लांट की क्षमता १२.६५ एमएलडी और दूसरे प्लांट की क्षमता ३.३५ एमएलडी है। इन दोनों प्लांटों में डब्ल्यूपीटी के दौ टैंक, मीडिया फिल्टर के छह टैंक बने है। उनके द्वारा शहर की आठ टंकियों में पानी सप्लाई की जाती है। फिर उसके बाद १३ हजार से अधिक कनेक्शनधारियों को पानी दिया जाता है।

फैक्ट फाइल
बरीघाट का पहले पानी प्लांट की क्षमता- १२.६५ एमएलडी
बरीघाट का दूसरे पानी प्लांट की क्षमता- ३. ३५ एमएलडी
नपा के कुल वैध कनेक्शन १३००० से अधिक
नपा में प्रत्येक उपभोक्ता से नल किराया- २६० रुपए
नपा के लिए फिल्टर प्लांट -०२
नपा क्षेत्र में कुल टंकियां -०8

इनका कहना
बरीघाट के दोनों प्लांटों का निरीक्षण किया गया है। पांच मार्च को टैंकों की सफाई की जाएगी। इससे दो दिनों तक शहर की सप्लाई बंद रहेंगी। इसके बाद शहर वासियों को स्वच्छ पानी दिया जाएगा। इसके साथ ही डैम और प्लांट का रखरखाव किया जाएगा।
ओमपाल सिंह भदौरियां, सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़।