3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड पर आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर प्रशासन और पुलिस के नहीं कोई पुख्ता इंतजाम

जतारा बस स्टैंड।

2 min read
Google source verification
जतारा बस स्टैंड।

जतारा बस स्टैंड।

हर रोज जाम और सडक़ों पर लगाई जा रही दुकानें से यात्री हो रहे परेशान

टीकमगढ़. जतारा नगर के बीचों बीच बस स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षाय भी बनाया गया है, लेकिन उसमें स्थानीय लोगों ने कब्जा करके दुकानों को शुरू कर दिया है। बस स्टैंड पर यात्री बसों की जगह हाथ ठेलों ने कब्जा कर लिया है। आमजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी तैनात नहीं है। जहां पर स्थानीय लोगों के साथ आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया जाता था। उनके द्वारा अस्थाई, स्थाई दुकानों के साथ वाहनों को नियम अनुसार खड़ा किया जाता था। जिसके कारण आमजनों को सुविधा और टीकमगढ़ से पलेरा, मऊरानीपुर के साथ अन्य स्थानों पर जाने वाली यात्री बसों से जाम नहीं लगता था। लेकिन अब आमजनों की सुरक्षा के लिए कोई स्थाई कर्मचारी नहीं है। जिसके कारण आए दिन जाम स्थिति का सामना करना पड़ता है।

बस स्टैंड से घटिया तक लगा रहता है जाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर यात्री बसों के साथ ऑटो, लोडिंग वाहनों को हर जगह खड़ा किया जा रहा है। इस कारण से बस स्टैंड से घटिया तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए शांति समिति बैठक के साथ अन्य बैठकों में नगरपरिषद और पुलिस विभाग को सूचना दे चुके है। लेकिन दोनों द्वारा बल और स्टाप नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना
हमारे यहां पर पुलिस बल की कमी है, फि र मोटर साइकिल से दो जवान लगातार नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घूम रहे है। अगर सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है तो उसका सुधार किया जाएगा।
अभिषेक गौतम, एसडीओपी जतारा।