
बल्देवगढ़ तहसील
दोनों पर कलेक्टर ने आज तक नहीं की कार्रवाई, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया पर किया था घटनाओं का जिक्र
टीकमगढ़. जिले की बल्देवगढ़ तहसील और मोहनगढ़ तहसील का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। बल्देवगढ़ तहसीलदार द्वारा पेशी पर आए लुहर्रा निवासी रमेश और रज्जू वंशकार के साथ मारपीट की गई थी। तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाना पहुुंचे और १० मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। वहीं मोहनगढ़ तहसील में घंशू प्रजापति गले में रस्सी का फंदा डाल कर पहुंचा और यहीं फांसी लगाने की बात करने का वीडियो वायरल २२ मार्च को हुआ था। इन दोनों घटनाओं में भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पीडि़तों के पक्ष में पोस्ट डाली थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए का था कि टीकमगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। यहां पर अधिकारियों का बोलबाला अधिक हो गया है। किसानों के साथ मार्च महीने में दो घटनाएं घटित हो गई है। दोनों राजस्व विभाग से संबंधित है। मोहनगढ़ का वीडियो मानवीय संवेदनाओं को तारतर कर रहा है।
पीडि़त को न्याय की जगह पुलिस के हवाले कर अपराधी बना दिया। इन दोंनो पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई ऐसा क्यों। इस पर जिम्मेदार आला अधिकारी चुप्पी साधे है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि उन पर कार्रवाई की जगह अदला बदली की जा रही है। अगर बल्देवगढ़ की घटना पर तहसीलदार को सजा मिल गई होती तो शायद मोहनगढ़ की घटना घटित ना होती है। जनता के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और चुप्प है।
उनका कहना था कि मुख्यमंत्री को अच्छी रिपोर्ट दिखाकर वाहवाही लूटने से काम नहीं चलेगा। अब जमीन हकीकत मुख्यमंत्री को बतानी होगी। अगर दोनों मामलों में कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
बल्देवगढ़ में यह हुई थी घटना
लुहर्रा निवासी रमेश और रज्जू वंशकार ६ मार्च को बल्देवगढ़ तहसील न्यायालय में पेशी करने के लिए गया था। तहसीलदार द्वारा गवाही ली जा रही थी, जिसमें अतिक्रमणाकारियों के झूठे बयान दर्ज किए जा रहे थे। जिस पर आपत्ति जताई, इसी बात को लेकर तहसीलदार नाराज हो गए और कुर्सी से उठकर जातिसूचक शब्दों, गाली गलौज के साथ रमेश और रज्जू वंशकार के साथ मारपीट कर दी थी औश्र थाना में बंद कराने की धमकी देने लगे। ७ मार्च को कलेक्टर और एसपी को जानकारी दी गई।१० मार्च कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और बल्देवगढ़ तहसीलदार अरविंद्र यादव को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मोहनगढ़ तहसील की घटना
मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के कंचनपुरा निवासी घंशु प्रजापति ५५ वर्ष गले में रस्सी का फंदा डालकर तहसील कार्यालय में पहुंचा था। वायरल वीडियो में कह रहा था कि मकान का नामांतरण नहीं हुआ और आगजनी का मुआवजा के साथ बीपीएल कार्ड की पर्ची नहीं बनाई गई। एक घंटे तक किसान तहसीलदार के कक्ष कटखटाते हुए बाहर खडा रहा, लेकिन तहसीलदार बाहर नहीं निकले। तसीलदार की सूचना पर पुलिस पहुंची और थाना ले गई। पीडि़त का कहना था कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की, तो मोबाइल छीन लिया।
इनका कहना
यह दोनों मामले संज्ञान में है, इन मामलों पर बैठकर बात करता हूं।
विवेक श्रोतिय, कलेक्टर टीकमगढ़।
Updated on:
28 Mar 2025 11:06 am
Published on:
28 Mar 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
