24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा आदेश: ‘प्रिकॉशन डोज’ नहीं लगवाने वालों को अब नहीं मिलेगी ‘सैलरी’

प्रीकॉशन डोज को लेकर प्रशासन हुआ सख्त....

2 min read
Google source verification
currency.jpg

precaution dose

टीकमगढ़। प्रीकॉशन डोज लगवाने से गुरेज करने वालों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आदेश जारी किया है। विदित हो कि शासन के निर्देशन के बाद भी 20 से 25 प्रतिशत फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर्स ने अपना प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है। कोविड संक्रमण की रोकथाम में आगे रहने वाले इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशासन सख्त होता दिख रहा है।

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने अपना प्रीकॉशनली डोज नहीं लगवाया है। आदेश में बताया गया है कि जिन लोगों को दूसरा डोज लिए 9 माह का समय पूर्ण हो गया है और वह अपना प्रीकॉशन डोज नहीं लगवा रहे है, उनका वेतन न दिया जाए। इस आदेश के बाद कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना डोज लगवा लिया है तो कुछ परेशान बने हुए है।

79 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

बता दें कि शासन के निर्देशन पर शुरू हुए प्रीकॉशन डोज के लिए जिले में 6992 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए चिहिंत किया गया था। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही हेल्थ वर्कर्स शामिल है। इनमें से अब तक 79 प्रतिशत लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करा लिया है। सीएमएचओ डॉ माहौर ने बताया कि सबसे ज्यादा ड्यू फ्रंट लाइन वर्कर्स में राजस्व अमले का बचा हुआ है। वहीं हेल्थ वर्कर्स भी इस मामले में पीछे है। इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती करना शुरू कर दिया है।

बुजुर्ग भी नहीं दिखा रहे रुचि

इस डोज को लेकर बुजुर्ग भी पीछे बने हुए हैं। सीएमएचओ डॉ माहौर ने बताया कि अब तक जिले में कुल 7 हजार के लगभग ही प्रीकॉशन डोज लग सकें है। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स भी शामिल है। विदित हो कि संक्रमण के खतरे से बुजुर्गों एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों को बचाने के लिए एक अतिरिक्त डोज दिया जा रहा है, लेकिन इसमें भी लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन होने से ही तीसरी लहर के घातक परिणाम सामने नहीं आए हैं। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही समझ से परे है।

आज से लगेगा दूसरा डोज

15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियो का 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया था। ऐसे में 3 जनवरी को टीकाकरण कराने वाले इस आयु वर्ग के बच्चों के दूसरे डोज की तिथि आ गई है। आज 31 जनवरी से इन बच्चों को दूसरा डोज दिया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ पीके माहौर ने बताया कि पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरे डोज का प्रावधान है। यह डोज सभी सरकारी स्कूलों के साथ ही अनुदान प्राप्त संस्थाओ, मदरसों में लगाया जाएगा।