
टीकमगढ़/जतारा. टीकमगढ़ के जतारा में विधवा भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते एक युवक ने भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। बीवी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने हत्या को हादसा बताते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की है लेकिन पुलिस की जांच व परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस के हाथ जल्द ही गुनहगारों तक पहुंच गए। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
यह है घटना
जानकारी के अनुसार हरचरण रैकवार नाम के युवक ने 23 फरवरी को सिमरा खुर्द चौकी कनेरा थाना बम्होरीकलां में सूचना दी थी कि अज्ञात कारणों से उसकी पत्नी की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की। मर्ग जांच दौरान मृतका रामकली रैकवार का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा से डाक्टर पैनल द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने का पता चला जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो जल्द ही पुलिस के हाथ गुनहगारों तक पहुंच गए।
भाभी से अफेयर का राज छिपाने बीवी को मार डाला
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका रामकली के पति हरचरन के उसकी ही विधवा भाभी के अवैध संबंध हैं। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि रामकली को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और 23 फरवरी को सुबह आठ बजे रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल
Published on:
01 Mar 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
