टीकमगढ़। ओरछा का श्रीरामराजा मंदिर भी अब तिरूपति बालाजी सहित दूसरे मंदिरों की तरह एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। भगवान श्रीरामराजा को लगने वाले राजभोग और ब्यारी की बुकिंग देश-विदेश में बैठे श्रद्वालु कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर के लिए दान राशि भी दी जा सकेगी। यह सब श्रीरामराजा मंदिर की जल्द ही शु रू होने वाली बेवसाइट के कारण संभव हो सकेगा।
बुंदेलखण्ड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा में राजसी ठाट-बाट से होने वाले आयोजनों में शामिल होने देश ही नही विदेशों से भी श्रद्वालुओं का आना होता है। देश में सशस्त्र सलामी लेने वाले इकलौते रामराजा सरकार के राजभोग की बुकिंग को लेकर भी बाहर से आने वाले श्रद्वालु परेशान रहते थे। लेकिन श्रीरामराजा मंदिर की सरकारी बेवसाइट शुरू होने से न केवल र ाजभोग बल्कि मंदिर से जुड़ी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। श्रीरामराजा मंदिर की व्यवस्थापक और कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि सरकारी डोमेन पर रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन दान राशि जमा कराने के लिए सुरक्षा सहित अन्य जांच प्रक्रि या की जा रही है ।
कलेक्टर दास का कहना था कि ओरछा मंदिर की फोटोग्राफी और दर्शनीय स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जिसकी डाक्यूमेंट्री बनाकर बेवसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में होने वाले श्रीराम जन्म,श्रीराम विवाह,पुष्य नक्षत्र और अन्य विशेष आयोजनों से संबंधित जानकारी का संग्रह भी इस पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में रोजाना दान की जाने वाली राशि की जानकारी भी बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
यह मिलेगी सुविधाएं
श्रीरामराजा मंदिर की बेवसाइट पर क्लिक करते ही बालभोग,राजभोग,ब्यारी की बुकिंग करते हुए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। बेवसाइट पर काम कर रहे एनआईसी मैंनेजर अविनाश पाठक ने बताया कि सरकारी बेवसाइट से श्रद्वालु घर बैठे प्रसाद भी मंगा सकेंगे। जिसके लिए डाक विभाग से मदद ली जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर में विवाह कराने के लिए मंदिर की धर्मशाला,कारपूजा,बीआईपी दर्शन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
उनका कहना था कि बेवसाइट का संचालन एनआईसी के द्वारा किया जाएगा। सरकारी बेवसाइट पर ओरछा के ऐतिहासिक स्थलों के टिकिट और शासकीय होटलों में ठहरने के लिए बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकेगी।
कहते है अधिकारी
ओरछा मंदिर की बेवसाइट जल्द ही शुरू की जाएगी। बेवसाइट से जहां मंदिर की सेवाओं का श्रद्वालुओं को लाभ होगा,वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रियंका दास कलेक्टर टीकमगढ़।