
sapna chaudhary
हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी को कोई नहीं जानता था जब तक उनके विवादों ने सुर्खियां नहीं बटोरी थी। सपना चौधरी हरियाणा की वो फैमस डांसर है जिनके गाने वहीं नहीं यूट्यूब पर भी फैमस है। इसके बाद हरियाणा की रागिनी शैली की डांसर सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 से खूब नाम कमाया।
लेकिन शायद ही कोई जानता होगा की सपना अपने कुछ विवादों को लेकर काफी मशहूर हुई थी। ये हैं वो विवाद...
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ पाछे नै' को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणा के सोनीपत जिले, गोहाना के गांव धुराना के रहने वाले हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस एडवोकेट मोमीन मलिक के जरिए भेजा गया है। इस नोटिस में फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, सिंगर सुनिधि चौहान, डांसर सपना चौधरी समेत करीब 16 लोगों के नाम शामिल हैं। मामला 'हट जा ताऊ पाछे नै' गाने के कॉपीराइट का है। इसी के साथ अब सपना का करियर खतरे में नजर आ रहा है क्योंकि ये पहला बॅालीवुड गाना है जिससे सपना इंडस्ट्री में घुसने वाली थी।
पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा
इसके अलावा 2017 जून में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जब सपना चौधरी को एक होटल के कमरे में पुलिस ने पकड़ा था। उन चंद तस्वीरों में पुलिस उनसे लड़ती दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस ने उन्हें किसी मामले में पकड़ा है। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थी कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया है लेकिन जल्द ही इन तस्वीरों का सच सबके सामने आ गया। जांच में पता चला है कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की है।
दलितों पर सवाल उठाए और जातिसूचक शब्द बोले
सपना चौधरी को 17 फरवरी 2016 में अपनी एक रागिनी के कारण विवादों ने घेरा था। गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागिनी 'बिगड़ग्या' गाईं थीं। इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे। रागिनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने जहर खा लिया और आत्महत्या की कोशिश की।
अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल
बिग बॉस के घर में भी सपना चौधरी कई बार विवादों में फंसी। इन सब में सबसे बड़ा विवाद था जब सपना ने प्रियांक के कहने पर अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल के बारे में कुछ बोल दिया जो अर्शी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। इसे लेकर अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।
Published on:
20 Feb 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
