
mahesh babu 81 feet cutout
नई दिल्ली। सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की अपकमिंग फिल्म सरिलरू नीकेवरू अब अपनी रिलीज से 50 दिन ही दूर है। इसी खुशी में सुदर्शन 35 एमएम थिएटर में अभिनेता का 81 फीट का एक कटआउट लगाया गया है। ऐसा माना जाता है कि हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड पर स्थित सुदर्शन 35 एमएम थिएटर में अभिनेता की सभी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में, धुंआधार कमाई करने में सफल रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में महेश बाबू आर्मी मेज़र अजय कृष्णा की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
महेश बाबू के इस कटआउट को देख आप समझ ही सकते हैं कि लोगों में महेश बाबू के लिए कितना प्यारा है। फिल्म सरिलरू नीकेवरूका टीज़र अब तक 20 मिलियन बार देखा जा चुका है। फिल्म के टीजर ने सभी रिकॉर्डों को तोड़ कर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ होगी। महेश बाबू की अदाकारी को सभी लोगो काफी पंसद करते हैं।
Published on:
27 Nov 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
