27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल एक्ट्रेस ने कहा: लड़कियों को छोड़ देना चाहिए हिंदुस्तान

प्रियमणी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं है, इसलिए उन्हें देश छोड़ देना चाहिए

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

May 09, 2016

priyamani

priyamani

नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम में एक दलित लॉ स्टूडेंट्स के साथ गैंगरेप और मर्डर के आरोपी अभी तक गिरफ्तर से बाहर हैं। इस घटना के कुछ दिनों बाद एक नर्सिंग छात्रा के साथ भी गैंगरेप की घटना हुई। इस बीच तमिल की एक एक्ट्रेस ने ट्वीट कर एक नई बहस को छेड़ दिया है। प्रियमणी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं है, इसलिए उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। हालांकि इस ट्वीट के बाद प्रियमणी यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।



















उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि रेप और मर्डर की घटना को सुनकर मैं हैरान हूं, मुझे नहीं लगता कि भारत लड़कियों के लिए सेफ है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि बैंग्लोर में भी ऐसी ही घटना हुई है। उन्होंने लिखा कि ये क्या हो रहा है। मेरे महिलाओं और लड़कियों से विनती है कि वे भारत छोड़कर किसी ऐसी जगह पर चलीं जाएं, जहां वे खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं। वहीं इन ट्वीट के बाद प्रियमणी यूसर्ज के निशाने पर आ गईं। कई यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में लिखा कि पहले मेरे ट्वीट को गंभीरता से पढ़ा जाए, मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं लिखा है। मैंने केवल अपनी भावनाओं को बयां किया है, यह देश विरोधी कैसे हो गया।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक दलित लॉ स्टूडेंट से रेप और मर्डर की विभत्स घटना सामने आई थी। आरोपियों ने उसकी आंतें तक निकाल दी थीं। डॉक्टर्स की रिपोर्ट में सामने आया था कि छात्रा के शरीर पर 30 से ज्यादा घाव मिले हैं। इसके बाद छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपेन की भी शुरुआत हुई थी। इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीबीआई जांच की बात भी कह चुके हैं। ट्वीट करने वाली प्रियमणी विद्या बालन की रिश्तेदार हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में वे चेन्नई एक्सप्रेस मूवी के एक गाने में दिखीं थी। वे रावण फिल्म में भी अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

image