
Actor Radha Ravi
अभिनेता राधा रवि एक बार फिर से अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु के पोलाची रेप केस पर विवादित बयान दिया है। इससे पहले वे #MeToo मूवमेंट के चलते चर्चाओं में रहे थे। हाल में वे फिल्म Kolayuthir Kaalam की प्रेस मीट में पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंनेे पोलाची रेप केस का मजाक उड़ाया। उन्होंने इस मामले पर ऐसा बयान दिया है कि बवाल हो सकता है। हरकोई उनके बयान की आलोचना कर रहा है। यहां तक की साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स भी अभिनेता के इस बयान की निंदा कर रहे हैं। इवेंट में अभिनेता ने कहा,'मैंने सुना है कि पोलाची में किसी का बलात्कार हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहुत से लोग निवेदन कर रहे हैं कि इस वीडियो को न देखें। लेकिन लोग और क्या देखेंगे?'
साथ ही उन्होंने कहा, 'यदि कहीं 110 मुसाफिर हैं तो उसमें से 100 मुसाफिर इस लीक वीडियो को देखेंगे। शायद सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही इसे न देख पाएं।' अभिनेता इतने पर ही नहीं रुके।
आगे उन्होंने कहा, 'इन दिनों लोग बड़े बजट की फिल्म और छोटे बजट की फिल्म में फर्क नहीं समझते हैं। छोटी फिल्म वो होती है जिसमें एक शख्स किसी लड़की का रेप करता है और बड़े बजट की फिल्म वो होती है जिसमें 40 महिलाओं का एक साथ रेप होता है, उदाहरण के लिए पोलाची मामले को ले लीजिए।'
Published on:
24 Mar 2019 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
