20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन, परिवार में पसरा मातम

Ravi Teja Father Dies: फेमस एक्टर रवि तेजा को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। एक्टर के पिता का निधन हो गया है।

2 min read
Google source verification
Ravi Teja Father Passed Away

Ravi Teja's father (Image Source: Patrika)

Ravi Teja Father Passed Away: साउथ इंडस्ट्री के फैंस इस समय गहरे सदमे में हैं। उनके फेवरेट सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 90 साल की उम्र में परिवार का साथ छोड़कर चले गए हैं। एक्टर के पिता ने अपने हैदराबाद स्थित घर पर आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर के आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का निधन (Ravi Teja Father Passed Away)

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू पेशे से एक फार्मासिस्ट थे। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे और साधारण जिंदगी जीते थे। भूपतिराजू राजगोपाल राजू अपने पीछे पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटों रवि तेजा और रघु राजू को छोड़ गए हैं। हालांकि भूपतिराजू राजगोपाल राजू का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? इसके बारे में अभी अपडेट सामने नहीं आया है।

रवि तेजा के पिता को फैंस दे रहे श्रद्धांजलि (Actor Ravi Teja Father Bhupatiraju Rajgopal Raju)

रवि तेजा के तीसरे भाई और पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू के तीसरे बेटे भरत राजू की कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। भूपतिराजू राजगोपाल राजू आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा के रहने वाले थे। अब उनके जाने से परिवार के ऊपर से पिता का साया छीन गया है। रवि तेजा को लोग बेहद पसंद करते हैं ऐसे में उनके फैंस उनके पिता के जाने के बाद एक्टर को सांत्वना दे रहे हैं। साथ भी भूपतिराजू राजगोपाल राजू को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं।