15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF 2 में रीना के रोल से हुईं मशहूर, जानिए कौन हैं KGF 2 में ‘रॉकी’ पर दिल हारने वालीं एक्ट्रेस

कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा हैं। फिल्म का पहला सीजन भी जबरदस्त था। दोनों ही भाग में यश की एक्ट्रेस बनी हैं श्रीनिधि शेट्टी। श्रीनिधि के किरदार का नाम रीना है। उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई हैं। चलिए जानते हैं कौन है श्रीनिधि…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 22, 2022

actress srindhi shetty who lost her heart on 'Rocky' in KGF 2

actress srindhi shetty who lost her heart on 'Rocky' in KGF 2

श्रीनिधि शेट्टी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह K.G.F: चैप्टर 1 और 2 में रीना देसाई की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। श्रीनिधि सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस सुपरनेशनल” जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। वह दिखने में काफी खूबसूरत हैं। श्रीनिधि शेट्टी का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को मैंगलोर, कर्नाटक, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश शेट्टी और माता का नाम कुशला शेट्टी हैं। जब वह 10 वीं कक्षा में थी, तब बीमारी के कारण उन्होंने अपनी माँ को खो दिया था। उनकी दो बड़ी बहनें हैं, अमृता शेट्टी और प्रियंका शेट्टी।

श्रीनिधि शेट्टी साल ने साल 2016 में ‘मिस दिवा सुपरनेशनल’ का खिताब अपने नाम किया था। फिर वह ‘मिस सुपरनेशनल’ भी बनी थीं। यह खिताब जीतने वालीं श्रीनिधि दूसरी भारतीय मॉडल हैं।श्रीनिधि ‘मिस साउथ इंडिया’, ‘मिस कर्नाटक’, ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ जैसे कई दूसरे खिताब भी जीत चुकी हैं। बता दे कि केजीएफ में श्रीनिधि की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई हैं।

बता दे कि आने वाले दिन में वह श्रीनिधि कोबरा नाम की फिल्म में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ सुपरस्टार विक्रम हैं। फिल्म मई के अंत में रिलीज होगी।श्रीनिधि शेट्टी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2018 में कन्नड़ एक्शन फिल्म “K.G.F: चैप्टर 1” से की थी। फिल्म में उन्होंने रीना देसाई की मुख्य भूमिका निभाई थी।

आपको बता दे कि 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के बाद अब फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि आखिर केजीएफ 3 कब आएगी। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रशांत नील ने जवाब दिया। उन्होंने कहा था कि अगर केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है और दर्शक इसे एन्जॉय करते हैं तो वह इसके थर्ड सीक्वल के बारे में भी सोचेंगे।

यह भी पढ़ें- खुद को ट्रांसवुमन साबित करने के लिए उतारने पड़ते हैं कपड़े, Saisha Shinde ने किया खुलासा