29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण जैसी दिखने वाली अमला पॉल की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद टूट गया भविंदर से रिश्ता!

क्या अमला पॉल (Amala Paul) की शादी होते ही टूट गया रिश्ता? अमला पॉल ने सिंगर भविंदर सिंह (Bhavninder Singh) से गुपचुप रचाई थी शादी कुछ ही दिन पहले शादी की तस्वीरें हुई थी वायरल

2 min read
Google source verification
amalab.jpg

नई दिल्ली | साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) की शादी की फोटोज़ कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। सोर्सेस के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड सिंगर भविंदर सिंह (Bhavninder Singh) से शादी की थी। हालांकि अमला ने ये शादी गुपचुप तरीके से की थी, भविंदर के इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें देखने को मिली थी जिसमें उन्होंने थ्रोबैक का कैप्शन लिखा था। एक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पिक्चर्स पोस्ट की गई थी जिसमें लिखा गया था कि ये खूबसूरत तस्वीरें मेरी दोस्त अमला और भूवी की शादी की। इसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर शूरू हुई थी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही भविंदर ने अपना इंस्टा अकाउंट प्राइवेट कर दिया।

अमला ने भविंदर को इंस्टा पर किया अनफॉलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जैसी दिखने वाली अमला पॉल (Amala Paul) और भविंदर सिंह के फ्रेंड ने ब्रायन ने अपने पेज से दोनों की फोटो डिलीट कर दी। वहीं अब सोर्सेस की मानें तो अमला और भविंदर का रिश्ता टूट चुका है और दोनों अलग हो गए हैं। यहां तक कि अमला ने भविंदर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।

पहले पति से अलग होने के बाद शुरू हुआ था रिश्ता

बता दें कि फिल्म अड़ाई के प्रमोशन के दौरान अमला ने बताया था कि अमला और भविंदर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं। अमला ने भविंदर को अपने पहले पति डायरेक्टर एएल विजय से डिवोर्स के बाद डेट करना शुरू किया था।