
Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी अपने हर किरदार को बखूबी करने के लिए जाने जाते हैं। रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन के रोल में भी इमरान हाशमी फिट बैठते हैं। अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले इमरान हाशमी साल 2024 की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस साल इमरान हाशमी साउथ इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
'टाइगर 3' में एक खतरनाक भूमिका निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी आगामी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'गुडाचारी 2' में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इसमें नेगेटिव रोल नहीं निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इनके साथ करेंगे काम
'गुडाचारी' में आदिवि शेष ने इस फिल्म के प्रीक्वल अभिनय किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी। अब जैसे-जैसे सीक्वल के रिलीज की बात सामने आ रही है, एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेता और एक साउथ स्टार के साथ काम करने से लोगों के बीच रोमांच बढ़ रहा है। इस बार इस फिल्म में इमरान के साथ नसीरुद्दीन शाह, विजय राज समेत अन्य सितारें नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार पॉलिटिक्स पर बेस्ड इन सीरीज को देख घूम जायेगा दिमाग, ओटीटी पर मचा रखा एंटरटेनमेंट का तहलका
Published on:
08 Feb 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
