
Aishwaryaa R. Dhanush
मलाइका अरोड़ा, जेनीफर लोपेज और शाहिद कपूर जैसे कई नामचीन कलाकारों के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और निर्देशक ऐश्वर्या आर धनुष (Aishwarya R. Dhanush in hindi) सर्वा में निवेश करने वाली एक और हस्ती बन गई हैं। सर्वा एक भारतीय योग और वेलनेस स्टार्टअप है।
मलाईका और सर्वेश द्वारा संकल्पित और नवंबर 2018 से शुरू डिवा योगा सर्वा द्वारा संचालित है। सर्वा एक सर्वांगीण वेसनेस स्टूडियो है, जो महिलाओं के लिए है। ऐश्वर्या ने कहा, 'हमारी आधुनिक दिनचर्या बीमारियों का खजाना है और आज तनाव, बेचैनी, अवसाद, अनिंद्रा और मोटापा ऐसे दानव हैं, जिनसे हम हर दिन लड़ते हैं।'
सर्वा के सह-संस्थापक और सीईओ सर्वेश ने कहा, 'मैं हमेशा से ऐश्वर्या को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के पौरोकार के तौर पर जानता हूं और मुझे गर्व हो रहा है कि दक्षिण में डिवा योगा अभियान की कमान उनके हाथ में है।'
'सर्वा' के वर्तमान में भारत में 91 स्टुडिओं हैं जो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में फैले हुए हैं। ये अन्य मेट्रो शहरो में भी पहुंचने वाला है। अगले कुछ सालों में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाने के लिए, ये यूएसए, यूके और मध्य पूर्व में बाजार के अवसरों का मूल्यांकन करना जारी रखेगा।
Published on:
18 Jul 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
