
ajay devgan
साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'विश्वरूपम 2' को लेकर काफी चर्चा में है। उनकी ये फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 10 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। कमल हसन इस फिल्म के बाद एक और फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। कमल हासन अपनी 1996 की सुपरहिट फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल पर काम करना शुरू कर देंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
अपनी ही फिल्म के सीक्वल पर काम करेंगे कमल:
इसी महीने 10 अगस्त को कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम 2' रिलीज होने जा रही है। उनके अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अपनी ही फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर चुक हैं। कमल अपनी ही फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। ये फिल्म 1996 में आई थी। बता दें कि फिल्म 'इंडियन 2' को फिल्म ‘2.0’ के डायरेक्टर शंकर बनाएंगे। सूत्रों की मानें तो इसकी शूटिंग जल्द ही शरू हो जाएगी।
अजय देवगन होंगे लीड रोल में:
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में काम करने के लिए बॉलीवुड के 'सिघंम' यानी अजय देवगन ने हाथ मिला लिया है। इस फिल्म में कमल के साथ अजय भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय के काम करने को लेकर जब अजय से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा, 'ऐसा मुझे भी बताया गया है। हालांकि यह सब डायरेक्टर के ऊपर निर्भर करेगा।' ये फिल्म लाइका प्रोडक्शन्स के अंतर्गत बनने वाली है। वहीं इसे तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए नयनतारा का नाम सामने आ रहा है।
#Vishwaroopam2 के प्रमोशन में लगे #KamalHaasan
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
07 Aug 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
