9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैनिटी वैन में रोते हुए, हुई थी नागार्जुन की दूसरी पत्नि से मुलाकात, जाने क्या था मामला

नागार्जुन टॉलीवुड समेत पूरे भारत में एक मास एंटरटेनर के तौर पर पहचाने जाते हैं। उनकी फिल्मों शानदार एक्शन सीन से भरी हुईं होती हैं। नागार्जुन की पर्सनल लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह चर्चित रही है। आइए जानते हैं उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा।

2 min read
Google source verification
akkineni nagarjuna second wife amala first meet44.jpg

वैनिटी वैन में रोते हुए, हुई थी नागार्जुन की दूसरी पत्नि से मुलाकात, जाने क्या था मामला

नागार्जुन अक्किनेनी ने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म ‘विक्रम’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। उनकी यह फिल्म साल 1986 में आई थी। इसी साल नागार्जुन ने अपनी दो फिल्म कैप्टन नागार्जुन और अरन्याकंडा में भी अभिनय किया। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसके बाद नागार्जुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में दी हैं।

नागार्जुन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से साल 1984 में की थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और साल 1990 में लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ नागार्जुन का तलाक हो गया। इसके बाद नागार्जुन ने साल 1992 में अमला अक्किनेनी से शादी की थी। नागार्जुन के दो बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी हैं। यह दोनों भी कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें प्रभास ही नहीं इन एक्टर्स के साथ रह चुकी है अनुष्का शेट्टी के अफेयर की चर्चा

अमला अक्किनेनी ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। एक बार अमला शूटिंग के लिए सेट पर अपनी वैनिटी वैन में बैठी हुई थी। अमला को सरप्राइज देने के इरादे से उस वक्त वहां पहुंचे नागार्जुन ने देखा कि अमला जोर-जोर से रो रही थी।

नागार्जुन ने तुरंत उनसे रोने का कारण पूछा, तो अमला ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें जो कपड़े पहनने के लिए कहा है, उन्हें वह पहनना नहीं चाहती। इस पर नागार्जुन ने न केवल अमला का ढांढस बांधा बल्कि डायरेक्टर से कहकर अभिनेत्री के कपड़े बदलवा दिए। तभी से अमला के दिल में नागार्जुन के प्रति प्रेम जाग गया, और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए।

अमला के प्रति नागार्जुन की बढ़ती करीबी को लेकर अभिनेता की पहली पत्नी लक्ष्मी के साथ उनके झगड़े होने शुरू हो गए, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। इस पर नागार्जुन ने साफ कर दिया था कि अब वह अमला से प्यार करते हैं और उन्हीं से शादी करेंगे। इसके बाद नागार्जुन अक्सर अमला से मिलते रहे। दोनों ने करीब 2 साल तक तक एक-दूसरे को डेट किया।

यह भी पढ़ें साईं पल्लवी ने इस बात के लिए ठुकरा दिया था दो करोड़ का विज्ञापन, पहले थीं डॉक्टर

इसी क्रम में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जब दोनों अमेरिकी दौरे पर थे, तभी नागार्जुन ने अमला को प्रपोज किया और 1992 में चेन्नई में उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली।