
Akshay Kumar Raghava Lawrence
बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। 'लक्ष्मीबॉम' साउथ फिल्म 'कंचना' का हिंदी वर्जन है। अब इस फिल्म के दसूरे शेड्यूल की शूटिंग की डेट भी सामने आ चुकी है।
अक्षय की इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को विवादों का सामना भी करना पड़ा था। दरअसल, बात यह है कि फिल्म के डायरेक्टर राघव लोरेंस द्वारा फिल्म से किनारा कर लिया था और फिर बाद में वे अक्षय के मानने पर मान भी गए थे। उनके नाराज होने के पीछे कह वजह थी कि बिना राघव से पूछे निर्माताओं ने पोस्टर जारी कर दिया था।
इस फिल्म में अक्षय के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं। वहीं इस मूवी को शबीना खान और तुषार कपूर को-प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का दूसरा शेड्यूल अगस्त में शुरू किया जाएगा। ये मूवी अगले साल 5 जून को रिलीज की जाएगी।
Published on:
17 Jun 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
