
400 करोड़ में बन रही Allu Arjun की इस फिल्म की रिलीज डेट जारी
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों इन दिनों अपने इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. काफी लंबे समय से फैंस इस फिल्म से जुड़ी कई अपडेट्स को पढ़ रहे हैं. साथ ही वो इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. खबरों की माने तो इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धूम मचा दी थी.
फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर गानें और डायलॉग्स फैंस के बीच काफी पसंद किए गए थे. वहीं अब फैंस चाहते हैं इस फिल्म की दूसरे पार्ट को भी जल्द से जल्द रिलीज किया जाए. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मेकर्स ने बताया था कि 'फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था, जिसका बजट 200 करोड़ के आस-पास था. उस फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए उन्होंने इस बार फिल्म के बजट को 400 करोड़ कर दिया है'. इस बार फिल्म की स्टोरीलाइन को काफी बेहतरीन बनाने की कोशिश की गई है.
साथ ही फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन पर खासा ध्यान दिया गया है. वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो, इससे पहले फिल्म की शूटिंग को पहले मार्च के आखित में शुरू होनी थी, जिसमें लगातार देरी होती रही और फिल्म अभी तक फ्लोर पर नहीं गई. अब सामने आ रही खबरों की माने तो अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अक्टूबर महीने तक ही शुरू हो जाएगी, जिसके बाद इस फिल्म को अगले साल 2023 दिसंबर या फिर साल 2024 की शुरुआत तक रिलीज की जा सकती है. फिल्म के लिए फैंस को एक से दो साल का इंतजार करना होगा.
वैसे देखा जाए तो ये न्यूज फैंस के लिए काफी दुखी करने वाली है, लेकिन फिल्म की शूटिंग में देरी होने के चलते इसको रिलीज होने में देरी हो रही है. इसके अलावा खबर है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ साउथ के धांसू स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो विजय इस फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले विजय को इस फिल्म के पहले भाग में पुलिस वाले के किरदार निभाने का ऑफर किया गया था, जिसको उन्होंने उस वक्त मना कर दिया था. बाद में फहाद फासिल ने इस किरदार को किया था.
Updated on:
29 Jun 2022 01:48 pm
Published on:
29 Jun 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
