
Range Rover-Jaguar जैसी लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट तक के मालिक हैं ‘पुष्पा’ एक्टर Allu Arjun
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa-The Rise) से सभी का दिल जीतने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने साउथ इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा देखने वाले सभी लोगों अल्लू अर्जुन के फैन हैं. अगर उनकी कोई फिल्म साउथ में रिलीज होती है, तो उनके हिंदी में रिलीज या डब होने का इंतजार उनके हर फैन को रहता है. अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जो विदेश तक फैली हुई है. हाल में अल्लू अर्जुन शुक्रवार 8 अप्रैल को 40 में टर्न हुए हैं और उनका दमदार जलवा वरकरार है.
इसके अलावा वो हाल ही में आई उनकी फिल्म 'पुष्पा' रिलीज हुई थी, जिसने लोगों के भी धूम मचा दी थी, उनकी फिल्म की स्टोरी से लकेर डायलॉग और गानों ने लोगों के बीच धूम मचा दी थी, जो आज तक बरकरार है. आज हम आपको अल्लू अर्जुन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो उनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. अल्लू अर्जुन की करोड़ों की नेट वॉर्थ है, लेकिन फिर भी वो काफी सिपंल रहना पसंद करते हैं. उनके पास लग्जरी गाड़ियां और एक प्राइवेट जेट भी है.
जी हां, अल्लू अर्जुन एक बड़े आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘आशीर्वाद’ रखा है. इस आलीशान बंगले की कीमत करबीन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. खबरों की माने तो अल्लू के बंगले में एक स्विमिंग पूल, एक हरा-भरा लॉन और कई अच्छी सुविधाएं भी हैं, जिसमें वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कारों का एक अच्छा कलेक्शन है. उनकी मनपसंद गाड़ियों की लिस्ट में रेंज रोवर, हमर एच2, जगुआर XJL, और वोल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस शामिल हैं.
इसके अलावा मर्सिडीज GLE 350d और BMW X6m गाड़ियों के वो मालिक हैं. अर्जुन के पास एक वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. अल्लू अर्जुन के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने या घूमने जाते हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन पढ़ने का भी काफी शौक है. बताया जाता है कि उनके करीबी उनको किताबी कीड़ा भी कहते हैं. अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) सेल साल 2011 में शादी की थी, जिनसे उनको दो बच्चे भी हैं.
बता दें कि अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है. वो चाहे कितने भी व्यस् को न हों, लेकिन तब भी वो हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं, जिनकी तस्वीरें आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. वो अपने परिवार के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
Updated on:
09 Apr 2022 11:45 am
Published on:
09 Apr 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
