
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan जल्द ही तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। फिल्ममेकर Raghava Lawrence इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में बिग बी के अलावा खिलाड़ी Akshay Kumar और एक्ट्रेस Kiara Advani भी मुख्य किरदार में हैं। इस मूवी में पहली बार दर्शकों को अमिताभ बच्चन एक अलक की रोल निभाते नजर आएंगे।
फिल्म 'कंचना' अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। वहीं अक्षय और कियारा ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में बिग बी के रोल को लेकर फैंस के लिए एक दिलचस्प खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में पहली बार अमिताभ बच्चन किन्नर की भूमिका निभाएंगे। 'कंचना' का हिंदी रीमेक का नाम
'लक्ष्मी बम' होगा।
फिल्ममेकर राघव लॉरेंस ने बताया कि वह पिछले लगभग डेढ़ साल से अक्षय कुमार से बात कर रहे थे। अब आखिरकार इस फिल्म की शुरुआत हो गई है। वहीं बिग बी ने अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। खबर है कि वह इसमें किन्नर की भूमिका में नजर आएंगे।'
Published on:
29 Apr 2019 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
