Rana Daggubati Shared His Love Story
नई दिल्ली। ब्लाक बास्टर फिल्म 'बाहुबली' ( Bahubali ) फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) ने इन दिनों लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच मिहिका बजाज ( Miheeka Bajaj ) संग रोका सेरेमनी ( Roka Ceremony ) की वजह से खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ही खूबसूरत तस्वीरें तेजी से वायरल ( Pictures Viral ) हो रहे हैं। तस्वीरों को देख उनके प्रशंक उन्हें उनकी नई जिंदगी को शुरूआत करने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह बात तो सब जानते हैं कि मिहिका संग उनका रिश्ता पक्का हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सुपरस्टार की लव स्टोरी ( Rana-Miheeka Love Story ) शुरू हुई कैसे। चलिए हम आपको बताते हैं राणा और मिहिका की क्यूट लव स्टोरी।
कुछ समय पहले राणा दग्गुबाती ने इंडियन एक्सप्रेस संग अपने रिलेशन पर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि कैस उन्होंने अपनी मंगेतर मिहिका ( Fiance Miheeka Khan ) को प्रपोज किया था। राणा ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने मिहिका को फोन किया था तो वह जानती थीं कि राणा उनसे क्या कहने वाले हैं। जब वह उनसे मिले तो उन्होंने एक साथ ही कई सारी बातें कह डाली। वह मिहिका संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। तब उन्हें लगा कि उन्हें मिहिका संग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जहां राणा सिनेमा जगत के जाने-माने सुपरस्टार ( Superstar Rana Daggubati ) में से एक हैं। वहीं उनकी मंगतेर मिहिका बजाज की बात करें तो उनका दूर-दूर तक फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन उनकी खास दोस्त सोनम कपूर है। मिहिका उनकी शादी में भी दिखाई दी थीं। वहीं सोसल मीडिया पर भी सोनम का पूरा परिवार उन्हें फॉलो करता है। मिहिका का जन्म हैदराबाद में हुआ हैं। वह एक सफल बिजनेस वुमन हैं। साथ ही Dew Drop Design Studio की फाउंडर भी हैं। यह एक तरह की इंटीरियर डिजाइनिंग और इवेंट मैनजमेंट फर्म हैं।
Published on:
25 May 2020 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
