
Pratik Chowdhury
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर प्रतीक चौधरी (Pratik Chowdhury) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि प्रतीक चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 55 साल के प्रतीक के निधन से पूरी से पूरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ पड़ी है। उनका निधन मंगलवाल को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
सूत्रों की मानें तो प्रतीक को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी और बेटे ने दी।गौरतलब है कि प्रतीक चौधरी ने कई हिट बंगाली फिल्मों में गाने गाए और म्यूजिक दिया। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1994 में जिंगल्स गाकर अपने संगीत कॅरियर की शुरुआत की।
प्रतीक के सिंगिंग कॅरियर में 'पातालघर' और 'एक जे अच्छे कनया' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों हिट रहीं। कई सितारों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस प्रतीक चौधरी को श्रद्धांजलि दें रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी चौधरी की मौत पर दुख व्यक्त किया।
Published on:
20 Feb 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
