
Rupanjana Mitra
हॉलीवुड से शुरू हुई #Metoo की आंच बॉलीवुड के बाद अब बंगाली फिल्म जगत तक पहुंच गई है। बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने एक बड़े फिल्म डायरेक्टर अरिंदम सील पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें सीरियल 'भूमिकन्या' की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अपने कोलकाता स्थित ऑफिस बुलाया था और वहां उनके साथ गलत व्यवहार किया।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया, 'उन्होंने मुझे दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले अपने ऑफिस 'भूमिकन्या' के पहले एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया। शाम को पांच बजे मैं उनके ऑफिस पहुंची तो वहां डायरेक्टर के अलावा कोई नहीं था। मुझे बहुत डरावना लगा। अचानक वे सीट से उठ गए और मेरे सिर पर, पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। मुझे डर लग रहा था कि शायद मैं दुष्कर्म से नहीं बच पाऊंगी और मैं प्रार्थना करने लगी कि कोई वहां आ जाए।'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'थोड़ी देर बाद मैं इसे नहीं सह सकी और मैंने उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा। इस पर शायद वे समझ गए थे कि मैं उस तरह की औरत नहीं हूं, जो उनको बढ़ावा दे। इसके बाद उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट समझाना शुरू किया और पांच मिनट बाद ही उनकी पत्नी भी ऑफिस में आ गई।'
वहीं अरिंदम ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा, 'यह कोई राजनीतिक स्टंट हो सकता है। मुझे नहीं पता कि वह यह सब क्यों कह रही हैं। हम पुराने दोस्त हैं। वह जिस दिन की बात कर रही हैं, उसी दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वह काफी उत्साहित हैं। मेरे पास आज भी वह मैसेज है, मैं दिखा भी सकता हूं। अगर कोई उनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो उस इंसान को वह मैसेज क्यों करेंगी?'
Published on:
13 Jan 2020 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
