27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग के दौरान घायल हुआ ये ​एक्टर, टालनी पड़ी शूटिंग, डॉक्टर ने दी ऑपरेशन की सलाह

चोट लगने को तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों की पूरी टीम ने उनकी जांच की।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 14, 2018

 actor kishan rai

actor kishan rai

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और 'गदर 2' फेम किशन राय शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं। वह अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘चैंपियन’ की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ। किशन इस फिल्‍म में भोजपुरी सुपरस्‍टार रवि किशन के साथ शूट कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट आई और वे घायल हो गए। इसके बाद उन्‍हें डॉक्‍टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।

किशन को हुई ये दिक्कत:
बता दें कि चोट लगने के तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों की पूरी टीम ने उनकी जांच की। जिसके बाद डॉक्‍टरों ने बताया, 'एक्टर किशन राय लेगमेट टेयर के शिकार हो गए हैं, इसलिए उन्‍हें आराम की जरूरत है।' फिल्म की बात करें तो रवि किशन इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं। वहीं किशन राय मूवी में उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। इन दिनों इस इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है। 'गदर 2' की सफलता के बाद किशन राय के पास भोजपुरी फिल्मों के कई आॅफर हैं।

निर्माता–निर्देशक की चिंता बढ़ी:
फिल्म के एक्टर के घायल होने के साथ ही फिल्‍म के निर्माता–निर्देशक की चिंता बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो किशन की सेट पर वापसी डॉक्‍टरों से हरी झंडी मिलने के बाद ही हो पाएगी। इसलिए फिल्‍म के शेड्यूल में देरी होने की भी संभावना है। बात दें कि किशन राय का 'वादा' एलबम काफी हिट रहा है। इस एलबम के गाने 'दिल ले गइल सवरकी' में भी धमाल मचा दिया था और यह म्‍यूजिक एलबम देखते ही देखते वायरल हो गया था। इसके निर्देशक और म्यूजिक डायरेक्टर है आशी तिवारी और गीतकार पप्पू गौतम हैं।

बीच सड़क टॉपलेस हो चुकी इस एक्ट्रेस ने लगाए सचिन तेंदुलकर पर गंदे आरोप, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट

बेटे और पोते संग जितेंद्र ने किया गणपति का स्वागत, सभी नजर आए ट्रेड‍िशनल लुक में