11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Song Dil Badtameez Ho Gayil: काजल राघवानी के प्यार में डूब गए खेसारीलाल, वीडियो हुआ वायरल

अगर खेसारी की आगामी फिल्म की बात करें तो भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू' हाल ही में मोसन पोस्टर रिलीज किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Sep 14, 2018

khesari

khesari

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है तो धूम मचा जाती है। दर्शकों के बीच खेसारी का काफी क्रेज है। कुछ दिनों पहले इस जोड़ी की फिल्म 'संघर्ष' रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने भोजपुरी फिल्मों पर लगे अश्लीलता के धाग को खत्म करने में मदद की। इससे यह लगातार सुर्खियों बनी हुई थी। अब इस मूवी का गाना 'दिल बदतमीज हो गईल...' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें खेसारी, काजल के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

Video: इन एकट्रसेस को नहीं आती हिंदी फिर भी किया शानदार प्रदर्शन







वीडियो हो रहा वायरल

फिल्म 'संघर्ष' के इस गाने 'दिल बदतमीज हो गईल...' के वीडियो को अभी तक 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में खेसारी, काजल के प्यार में पादल दिख रहे हैं और वह अजब-गजब सी हरकतें कर रहे हैं। उनको हर जगह बस काजल ही दिखाई दे रही हैं। इस गाने को खुद खेसारी ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है जबकि फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल है।

हिंदी दिवस 2018: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की हिंदी है कमजोर, फिर भी किया शानदार प्रदर्शन

वरुण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाना चाहते हैं 'सुई धागा'







आगामी फिल्म

अगर खेसारी की आगामी फिल्म की बात करें तो भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू' हाल ही में मोसन पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें काजल उन्हेें गुलाब देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उनके पीछे अखाड़ा दिखाई दे रहा है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Gali Gali Song: होली के रंगों से रंगी मस्त हुईं बड़की-छुटकी, झूमने पर हो जाएंगे मजबूर

love Sonia Movie Review: देह व्यापार पर बनी है फिल्म, दिल को दैहला देने वाली है कहानी