
साउथ का इस सुपरस्टार का असल नाम जान हैरान रह जाएंगे आप, जानिए उनके बारे में ये 5रोचक बातें
टॅालीवुड इंडस्ट्री में Juniour NTR के नाम से मशहूर स्टार का आज जन्मदिन है। फैन्स के चहेते जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई, 1983 को हुआ था। यह साउथ के कुछ सबसे पॉपुलर और चहेते स्टार्स में से एक हैं। उनके पिता का नाम नंदमुरी हरिकृष्णा है और उनकी मां का नाम शालिनी भास्कर राव है। तो आइए जानते हैं एनटीआर के बारे में ये खास अनसुनी बातें...
जूनियर एनटीआर सबसे पहले 1991 में रिलीज हुई फिल्म Brahmashri Vishwamitra में एक बाल कलाकार के तौर पर काम करते नजर आए थे।
एनटीआर के दादा का नाम एन.टी. रामा राव ने उनकी पहली फिल्म का निर्देशन किया था। कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जूनियर एनटीआर का वास्तविक नाम तारक था।
उनकी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद फैन्स ने उन्हें जूनियर एनटीआर कहकर पुकारना शुरू कर दिया और फिर यही उनका स्क्रीननेम हो गया और वह इसी नाम से मशहूर हो गए।
क्या आपको ये बात पता है कि वह एक ट्रेंड कुच्चीपुड़ी डांसर भी हैं।
Published on:
20 May 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
