28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: नगमा के साथ इस गाने पर डांस करने की वजह से प्रभुदेवा बने ‘इंडियन माइकल जैक्सन’

प्रभुदेवा ने धर्मराज और उदुपी लक्ष्मीनारायण से भरतनाट्यम की शिक्षा हासिल की।

2 min read
Google source verification
Prabhu Deva

Prabhu Deva

साउथ सुपरस्टार और डांसर प्रभुदेवा के डांस का हर कोई कायल है। उन्हें इंडियन माइकल जैक्सन के नाम से भी जाना जाता है। प्रभुदेवा के डांस में माइकल जैक्सन की झलक साफ देखने को मिलती है। आज प्रभु देवा अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 3 अप्रेल, 1979 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। क्या आप जानते हैं कि प्रभुदेवा ने क्लासिकल इंडियन डांस भरतनाट्यम सीखा है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

भरतनाट्यम की शिक्षा हासिल की:
प्रभुदेवा का पूरा नाम प्रभुदेवा सुंदरम है। उनके पिता मुगुर सुंदर दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर रहे हैं। उन्होंने बचपन से ही अपने माता-पिता को डांस करते देखा। वह अपने पिता के काम से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने बचपन से ही इसकी शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। प्रभु के दो भाई राजू सुंदरम और नागेंद्र प्रसाद भी डांस मास्टर हैं। प्रभुदेवा ने धर्मराज और उदुपी लक्ष्मीनारायण से भरतनाट्यम की शिक्षा हासिल की।

ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री:
पहली बार प्रभु ने स्क्रीन पर तमिल फिल्म 'मोउना रागम' में बांसुरी बजाते हुए एक लड़के का किरदार निभाया था। इसके बाद वह एक और तमिल फिल्म में बतौर बैकग्राउंड डांसर दिखे। उन्हें बतौर कोरियोग्राफर पहली बार बड़ा ब्रेक कमल हसन की फिल्म ‘वेत्री विजा’ में मिला। तमिल फिल्मों में उन्होंने एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था। फिर क्या था साउथ की फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया।

नगमा के साथ इस गाने पर डांस कर मिली पहचान:
प्रभुदेवा ने बॉलीवुड फिल्म ‘हम से है मुकाबला’ में नगमा के साथ डांस कर धमाल मचा दिया था। यह गाना उस समय का सुपरहिट गाना बना। इसी गाने के बाद से उन्हें 'भारतीय माइकल जैक्सन' कहा जाने लगा। प्रभुदेवा के डांस के बेहतरीन मूव्स ने उन्हें फेसम कर दिया था। वह अब तक करीब 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्हें ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ और तमिल फिल्म ‘मिनसारा कानावु’ के लिए दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है। प्रभुदेवा का एक डांसिग स्कूल सिंगापुर में भी है।

डांसिंग से लेकर एक्टिंग और डायरेक्शन तक:
प्रभुदेवा की पहचान भले ही एक डांसर के तौर पर हो, लेकिन उन्होंने डांसिंग के अलावा एक्टिंग भी की। यहीं नहीं उन्होंने बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी फिल्में बनाई। प्रभुदेवा ने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में डायरेक्शन दिया। प्रभु ने ‘वान्टेड’, ‘राउडी राठौर’, ‘रमैया वस्तावैय्या’ और ‘एक्शन जैक्सन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।